फिर दिखेंगे 3 इडियट और राउडी राठौर

0
509

rowdy rathore

आज कल सिने जगत में एक नई प्रथा शुरू हो गई है। अब फिल्म निर्माता निर्देशकों का फिल्मों के रीमेक और सीक्वल बनाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।  सुनने में आ रहा है कि मशहूर निर्माता-निर्देशक  संजय लीला भंसाली  2012 में आई फिल्म राउडी राठौर का सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं। राउडी राठौर उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। फिल्म की कहानी के साथ एक्शन और फिल्म के संगीत को बहुत पसंद किया गया था। फिल्म का क्रेज कुछ यूं था की आज भी लोग नहीं भूले हैं। फिल्म में अक्षय और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार में थे। ये फिल्म दक्षिण भारत के एक फिल्म की कॉपी थी। हालांकि इसमें कुछ देर हो सकती है। क्योंकि फिलहाल संजय लीला भंसाली अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही है की वह इस फिल्म के बाद राउडी राठौर 2 पर काम शुरू करेंगे।

फिल्मों के सीक्वल के इस दौर में राउडी राठौर के साथ 3 इडियट पार्ट 2 का नाम भी  जुड़ सकता है। हाल ही में निर्देशक राजकुमार हिरानी ने 3 इडियट के सीक्वल बनाने की बात  कही है। 3 इडियट सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों से एक है। अनोखी कहानी के लिए दर्शकों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था। ऐसा बताया जा रहा है इस बार 3 इडियट की कहानी में कुछ बदलाव कर कहानी आमिर को भी सुनाई गई है आमिर ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर अपने सहकलाकारो से भी बात की है। अब हिरानी की घोषणा के बाद फिल्म को जल्द देखने के लिए दर्शक उत्सुक है। और इस फिल्म से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

देखा जाए तो पिछले कई सालो से फिल्मों  के सीक्वल बनाए  जा रहे हैं। ऐसी बहुत सी फिल्में है जो इस में सफल भी हुई हैं। सलमान खान स्टारर दबंग का भी सिक्वल बनाया गया था जो दबंग की तरह ही सुपरहिट साबित हुआ। फिल्म वेलकम, बागी, हाउसफुल, गोलमाल, मुन्नाभाई, कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनका सिक्वल बना है और बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने अच्छी खासी कमाई भी की हैं। अब इन दिनों बाहुबली का सीक्वल बनाया जा रहा है। जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here