Adani Wilmer : अदानी विल्‍मर का IPO आज खुला, मार्केट में आई गिरावट से प्रीमियम प्राइस वैल्‍यू का रेट गिरा

0
454
Adani Wilmer
adani wilmer

Adani Wilmer : थोड़ा औैर चलेगा, अब बस टूट पड़ो और Joy Of Eating के विज्ञापन वाली मशहूर रिफाइंड ऑयल ब्रांड फॉच्‍यून के मालिक गौतम अदानी ने गुरुवार को अपनी कंपनी अडानी विल्‍मर कंपनी का आईपीओ जारी कर दिया। बड़े दिनों से चर्चा में रह रहे इस आईपीओ ने सप्‍ताह के दूसरे दिन ही करीब 940 करोड़ रुपये जुटा लिए।

हालांकि गुरुवार को शेयर मार्केट में हुई आई धमाचौकड़ी का असर अदानी के बहुप्रतीक्षित आईपीओ पर भी पड़ा। अदानी विल्‍मर आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम प्राइस वैल्‍यू में भारी गिरावट आई। ग्रे मार्केट में प्राइस 45 से 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जबकि पहले ग्रे मार्केट में 100 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। अदानी विल्‍मर दरअसल अदानी और सिंगापुर बेस्‍ड विल्‍मर कंपनी का संयुक्‍त वेंचर है।

आईपीओ काफी दिनों से चर्चा में था

पिछले काफी दिनों से इसके आईपीओ को लेकर सुर्खियां बनीं हुई थीं। मशहूर व्‍यवसायी गौतम अडानी की एफएमसीजी कंपनी (FMCG) अदानी विल्मर ने (Adani Wilmer) ने आईपीओ आज जनता के लिए खोल दिया। कंपनी ने इस इश्‍यू का प्राइस बैंड 218-230 रुपये तय किया है। मालूम हो कि कंपनी अपने एंकर निवेशकों (Anchor Investors ) से बीते मंगलवार तक 940 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। अदानी विल्‍मर सब्सक्रिप्शन में 31 जनवरी तक एप्‍लाई कर सकेंगे। इस आईपीओ के जरिये कंपनी का करीब 3600 करोड़ रुपये जुटाएगी ।

Adani Wilmer
adani wilmer

13 लॉट में कर सकेंगे निवेश

Adani Wilmer : अदानी विल्‍मर का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर्स पर आधारित है। आईपीओ की लॉट साइज 65 शेयरों की है। इसमें कम से कम एक लॉट और अधिक से अधिक 13 लॉट में निवेश किया जा सकता है। आईपीओ में कम से कम 14950 और अधिकतक 1 लाख 94,350 रुपये का निवेश किया जा सकेगा । मशहूर ब्रोकरेज फार्म द मनी मैटर का कहना है कि कंपनी की अच्‍छी ब्रांड रिकॉल वैल्‍यू है। इसकी मजबूत फाइनेंशियल पॉजिशन होने की वजह से इसमें निवेश करने में काई बुराई नहीं है ।

IPO
Adani Wilmer IPO pic credit google

रिफंड की प्रकिया चार फरवरी से होगी
Adani Wilmer :
आईपीओ अलॉमेंट डेट तीन फरवरी जबकि रिफंड की प्रक्रिया चार फरवरी को होगी। कहने का अर्थ साफ है जिसे आईपीओ में शेयर नहीं मिलते उसे चार फरवरी से पैसों का रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा। लिस्टिंग के बाद घरेलू मार्केट में ये अदानी ग्रुप की सातवीं कंपनी बनने जा रही है। इससे पूर्व की छह कंपनियां अदानी एंटरप्राइजेस, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पॉवर, अदानी टोटल गैस, और अदानी पोर्टस एंड स्‍पेशल इकनोमिक जोन हैं।

यह भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here