AIIMS के छात्रों ने किया रामायण का अपमान? जानें क्या है पूरा मामला

0
602

AIIMS: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली एम्स के कुछ छात्र रामायण का मजाक उड़ा रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम को प्रायोजित ‘unacademy’ की तरफ से की गयी थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर unacademy के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है।

वीडियों शेयर करते हुए लोग लिख रहे है कि इस वीडियो में जिस तरह से भगवान राम का जिस तरह से अपमान किया गया है वो बेहद शर्मनाक है। यह आने वाली पी़ढ़ियों के पर गलत प्रभाव डाल सकता है। लोगों का आरोप है कि इस वीडियो में अभिनय के नाम पर हिंदू धर्म का मजाक बनाया गया है।

https://twitter.com/SanatndhramaSKY/status/1449620898894385153?s=20

शोएब आफताब को गिरफ्तार करने की मांग

ट्विटर यूजर्स शोएब आफताब नाम के छात्र को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए ट्विटर पर #ArrestAIIMSCulprits ट्रेंड करवा रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि Arrest them immediately, they r playing with the sentiments of hindus

Mumbai: फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर गिरफ्तार, हीरोइन को पुलिस ने भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here