UP Election: सहारनपुर में बोले Akhilesh Yadav, ‘…पंडित जी ने कहा है, सपा 2022 में 350 सीटें जीतेगी

0
464
UP Election Result Reaction
UP Election Result Reaction

UP Election: Uttar Pradesh के अगामी चुनाव की तैयारी और सत्‍ता में वापसी करने की कोशिश में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री Akhilesh Yadav ने आज रविवार को सहारनपुर (Saharanpur) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्‍यनाथ की नेतृत्‍व वाली भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। जनसभा के दौरान उन्‍होंने यह भी कहा कि उनसे एक पंडित जी ने भविष्‍यवाणी की थी कि समाजवादी पार्टी की सरकार 350 सीट के साथ 2022 में राज्‍य में बनेगी।

पिछले सप्ताह Lakhimpur Kheri जिले में हुई हिंसा के मुख्‍य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे Ashish Mishra पर टिप्‍पणी करते हुए अखिलेश यादव ने सहारनपुर में कहा कि गृह राज्य मंत्री के बेटे पर आरोप हो और सरकार उसे बचा रही हो तो जांच कैसे होगी। अगर कोई गृह राज्य मंत्री होगा तो पुलिस का कोई भी अधिकारी जाएगा तो वो उसे पहले सलाम करेगा तो ऐसे कौन-सी जांच हो जाएगी? ये सरकार के लोग कुछ भी कर सकते है।

आशीष मिश्रा को कल देर रात को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

योगी को उत्तराखंड भेज दो

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर उन्‍होंने कहा कि सुना है बगल में (उत्तराखंड) बड़े मुख्यमंत्री हट रहे हैं। आपके बगल में तीसरे मुख्यमंत्री आ गए हैं। उत्तराखंड का भला चाहते हो तो इन मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) का ट्रांसफर यहीं कर दो। जिस प्रदेश से आए हैं उसी में वापस भेज दो।

साथ ही आज सहारनपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्व.चौधरी यशपाल (Choudhary Yashpal) जी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मलित हुए और उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें: UP Election: ‘अब मैं इंतजार करते-करते थक गया हूं, अब कौरवों से युद्ध होगा’, Akhilesh Yadav से फिर नाराज हुए चाचा शिवपाल

Gorakhpur Hotel Murder Case : Akhilesh Yadav व्यापारी Manish Gupta के परिवार से मिले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here