Allahabad High Court ने निदेशक बेसिक शिक्षा व अपर मुख्य सचिव बेसिक के खिलाफ जारी किया जमानती वारंट

0
649
Allahabad High Court
Allahabad High Court

Allahabad High Court ने सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह निदेशक बेसिक शिक्षा और दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव बेसिक की गिरफ्तारी के लिए जमानती वारंट जारी किया है। इन लोगों को 20 दिसंबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने रेखा सिंह की अवमानना याचिका पर दिया है।

कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए अधिकारी

कोर्ट ने 8 नवंबर को 21 सितंबर को जारी आदेश का पालन करने का आदेश दिया था और कहा था कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो दोनों अधिकारी हाजिर हों। विपक्षी अधिवक्ता नितीश यादव का नाम काज लिस्ट में छपा है। फिर भी वे विपक्षियों की तरफ से कोर्ट में नहीं आये और न विपक्षी अधिकारी ही हाजिर हुए।

जिस पर कोर्ट ने जमानती वारंट जारी कर अधिकारियों को तलब किया है। कोर्ट ने मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति की अर्जी दाखिल करने में देरी की माफी पर निर्णय लेने का आदेश दिया था। बीएसए ने 24 अगस्त को निदेशक को संस्तुति भेजी थी। कोर्ट ने आदेश पालन का मौका दिया। फिर भी कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही अधिकारीयों की तरफ से कोई हाजिर हुआ।

यह भी पढ़ें: Allahabad High Court ने जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में आरोपी महिला को दी जमानत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here