NSA Ajit Doval से मिले Amarinder Singh, जल्द PM Modi से कर सकते हैं मुलाकात

0
323
Ajeet Doval
Ajit Doval met Capt Amarind Singh

पंजाब (Punjab) में मचे राजनीतिक घमासान के बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) दिल्ली में हैं। उन्होंने गुरुवार को एनएसए अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) से मुलाकात की है। इससे पहले बुधवार को अमरिंदर सिंह गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से मुलाकात की थी। वहीं खबर है कि अमरिंदर सिंह जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात से कयासों का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि पंजाब के लिए भारतीय जनता पार्टी को चेहरा मिल गया और अमरिंदर सिंह को पार्टी मिल गई है।

किसानों के मुद्दे पर Amit Shah से की बात

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह अमित शाह के घर पहुंचे हैं। वहां पर बैठक चल रही है। अजीत डोभाल और अमरिंदर की मुलाकात को काफी खास माना जा रहा है।

दरअसल पूर्व सीएम द्वारा हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन पर सवाल खड़े किए गए थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब में बड़े पद पर होना ठीक नहीं है, क्योंकि उनकी इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से दोस्ती है।

बता दें कि अमित शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिहं ने कहा था कि उन्होंन शाह से किसानों के मुद्दे पर बात की और उनका मसला जल्द से जल्द हल करने की अपील की है।

18 सितंबर को दिया था इस्तीफा

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ काफी विवाद के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 18 सितंबर को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। कैप्टन के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। चन्नी राज्य के पहले दलित सीएम हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस उनका लगातार अपमान कर रही है।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी में शामिल होंगे Captain Amarinder Singh? शाम को Amit Shah और J.P Nadda से कर सकते हैं मुलाकात

Punjab Congress में मचा घमासान, Navjot Singh Sidhu ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here