BJP में शामिल होंगे Amarinder Singh, बीजेपी नेता का दावा, “बनाए जाएंगे कृषि मंत्री”, PM Modi से मुलाकात का इंतजार

0
378
Captain Amarinder Singh
Captain Amarinder Singh likely to joined BJP

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Punjab Amarinder Singh ) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। अखबार के पन्नों और टीवी पर हेडलाइन दिख रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने वाले हैं। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात के बाद तय माना जा रहा है कि कैप्टन बीजेपी में शामिल होकर कांग्रेस का किला धवस्त कर सकते हैं।

मिल सकता है रक्षा मंत्री का पद

इसी बीच ऐसी खबर सामने आई है जिससे मीडिया जगत में अफरा तफरी मच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। यह दावा BJP नेता हरजीत गरेवाल ने किया है। उन्होंने दावा किया है कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कैप्टन को कृषि मंत्री भी बनाया जा सकता है। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि कैप्टन को रक्षा मंत्री का पद भी मिल सकता है। इस खबर को अजीत डोभाल से मुलाकात से जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कैप्टन को अपना रोल खुद तय करना है उनका रोल कोई तय नहीं कर सकता। बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी जी अच्छे लोगों को लाना पसंद करते हैं। कैप्टन की पीएम से मुलाकात की खबर, ऐसे वक्त में हुई है जब पंजाब में कांग्रेस की कलह जारी है और नवजोत सिंह सिद्धू ने PPCC के पद से इस्तीफा दे दिया।

कैप्टन ने कांग्रेस से लिया सन्यास

बता दें कि बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। 30 सितंबर को कैप्टन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की है। अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद कैप्टन अमित शाह के आवास पर पहुंच गए हैं। वहां पर बैठक चल रही है। खबर है कि जल्द ही कैप्टन अमरिंदर सिहं पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

कयासों के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि, अब मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा जिस तरह से मेरे साथ बरताव किया जा रहा है मैं पार्टी का साथ नहीं दे सकता हूं। उन्होंने यहां पर यह भी साफ कर दिया है कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होंगे।

इस तनातनी के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस का नाम हटा दिया है। पंजाब के पूर्व सीएम कांग्रेस पार्टी पर अपमान का आरोप लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

NSA Ajit Doval से मिले Amarinder Singh, जल्द PM Modi से कर सकते हैं मुलाकात

क्‍या Navjot Singh Sidhu ने कांग्रेस को कॉमेडी शो में बदल दिया है? ये हैं 5 कारण




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here