बंगाल BJP को एक और झटका, पार्टी सचिव और पूर्व विधायक Sabyasachi Dutta TMC में शामिल

0
401
former MLA Sabyasachi Dutta joins TMC

BJP नेता Sabyasachi Dutta कोलकाता में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सब्यसाची दत्ता ने राज्य के दो मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) और पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मौजूदगी में TMC की सदस्‍यता ली है।

भाजपा में शामिल होने से पहले वह TMC के सदस्य और राजारहाट न्यू टाउन (Rajarhat New Town) विधानसभा क्षेत्र से विधायक थें। 1 अक्टूबर 2019 को वो अमित शाह (Amit Shah) की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। उन्हें 1 जून 2020 को भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था।

बीजेपी के चुनाव हारने के बाद कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी

2 मई को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) के नतीजे आने पर बीजेपी की हार के बाद कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है। पिछले महीने BJP के पूर्व सांसद Babul Supriyo ने राजनीति छोड़ने की घोषणा के एक महीने बाद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हुए थे। पिछले कुछ महीनों में मुकुल रॉय (Mukul Roy), तन्मय घोष (Tanmay Ghosh), प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे दिवंगत सोमेन मित्रा की पत्नी व पूर्व विधायक शिखा मित्रा और बिस्वजीत दास (Biswajit Das) जैसे कई नेताओं ने बीजेपी का साथ छोड़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थामा है।

कांग्रेस नेता भी TMC में हो रहे हैं शामिल

ममता बनर्जी की बात करे तो वो अपनी पार्टी का विस्‍तार दूसरे राज्‍यों में कर रही है और इसी के चलते बंगाल के बाहर भी अलग-अलग पार्टी के कई नेता TMC में शामिल हुए है। असम से आने वाली पूर्व कांग्रेस नेता सुष्मिता देव (Sushmita Dev) कुछ दिन पहले ही TMC में शामिल हुई और उन्‍हें राज्‍यसभा भी भेज दिया गया। गोवा के पूर्व मुख्‍यमंत्री और पूर्व कांग्रेस विधायक लुइज़िन्हो फ्लेरियो (Luizinho Faleiro) ने अपना इस्‍तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में कोलकाता में TMC के कुनबे में आ गए है।

यह भी पढ़े : Mamata Oath : ममता बनर्जी और 2 अन्य MLA ने ली शपथ, कार्यक्रम में बीजेपी ने नहीं लिया हिस्सा

Bhabanipur उपचुनाव में Mamata Banerjee की बड़ी जीत लेकिन BJP उम्‍मीदवार ने खुद को बताया ‘मैन ऑफ द मैच’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here