एनसीबी ने समीर वानखेड़े से की पूछताछ, कहा- ड्रग्स मामले की जांच करते रहेंगे, पढ़ें 27 अक्टूबर की सभी बड़ी खबरें…

0
425
Sameer Wankhede Tranferred
Sameer Wankhede Tranferred

APN Live Update: एनसीबी ने कहा कि आज एजेंसी ने करीब 4 घंटे तक समीर वानखेड़े का बयान दर्ज किया। उन्होंने टीम के सामने कई तथ्य रखे। जरूरत पड़ने पर वानखेड़े से और सबूत और दस्तावेज मांगे जाएंगे। इससे पहले आज एनसीबी की 5 सदस्यीय जांच टीम ने एक हलफनामे के जरिए प्रभाकर सेल द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू की। एनसीबी ने कहा कि जब तक वानखेड़े के खिलाफ पर्याप्त जानकारी नहीं मिलती तब तक वह क्रूज पर ड्रग्स के मामले में जांच अधिकारी बने रहेंगे।

आर्यन खान की जमानत का पेंच एक बार फिर फंसा, अब कल होगी सुनवाई

Aryan Khan
Aryan Khan

आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई बुधवार को भी पूरी नहीं हो सकी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की ओर से से कल एडिशनल सॉलिसिटर जनरल जवाब देंगे। तीनों आरोपियों की जिरह तो पूरी हुई है। अब गुरुवार को एनसीबी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अपना पक्ष रखेंगे। ड्रग्स केस में आर्यन खान समेत तीन आरोपियों की दलीलें एक साथ सुनी गईं। पढ़ें विस्तार से…

6 साल बाद जनता दरबार में पहुंचे Lalu Yadav, कहा- तेजस्वी ने उखाड़ दिया, अब हम विसर्जन करने आए हैं

Lalu Yadav
Lalu Yadav

राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने आज करीब 6 साल बाद चुनावी प्रचार में हिस्सा लिया। लालू यादव के भाषण को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। बुधवार को कई साल बाद लालू खुद मुंगेर में पार्टी के मंच पर उतरे।ट्विटर पर लालू यादव ने आज की जनसभा की वीडियो शेयर की। लालू यादव ने कहा, ‘आज 6 वर्ष बाद अपनी जनता मालिक के बीच जाकर मेरा रोम-रोम हर्षित है! आह्लादित है! इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आपने हमें पुनः ऊर्जामयी कर दिया है। आप सभी से अपील है कि युवाओं, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों और गरीबों की पीड़ा ख़त्म करने के लिए राजद की जीत सुनिश्चित करें।’ पढ़ें विस्तार से…

1 नवंबर से दिल्ली में खुलेंगे सभी स्कूल

Manish Sisodia
Manish Sisodia

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि 1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50% क्षमता के साथ हाइब्रिड मोड में कक्षाएं हों।

Yogi Adityanath ने कहा, मेरी आस्था Ram में है तो मैं मंदिर ही जाऊंगा, गोल टोपी नहीं लगाऊंगा

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल जनता के बीच जाकर चुनाव की तैयारियों में लग गये हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस बार के चुनाव में योगी आदित्यनाथ के काम पर भरोसे करते हुए जनता से वोट मांगने की तैयारी में है।

साल 2017 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को हराकर सत्ता में आयी भाजपा ने मुख्यमंत्री की गद्दी गोरखपुर मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ को सौंपी। अपने लगभग 4.5 साल के शासन के दौरान योगी आदित्यनाथ पर कई बार सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने का भी आरोप लगा। पढ़ें पूरी खबर

Yogi2

Tej Pratap Yadav ने कहा, मेरे और पिताजी के बीच ‘Jagdanand Singh’ दीवार बन रहे हैं

Bihar की राजनीति में लालू यादव के पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का जनता के बीच अपना एक प्रभुत्व है। लेकिन लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अपने पिता के द्वारा स्थापित उसी दल में उचित सम्मान न पाये जाने से नाराज चल रहे हैं। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेज प्रताप यादव का आरोप है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह उनके और पिता लालू यादव के बीच दीवार बन गये हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना वापसी के बाद आज कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी रैली कर रहे हैं। लालू यादव जनसभा के लिए तारापुर पहुंचे ही हैं कि उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके पिता-पुत्र को अलग करने के लिए जगदानंद सिंह पर आरोप लगा दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पढ़ें Entertainment से जुड़ी दिन भर की सभी बड़ी खबरें….

RJD सुप्रीमो लालू यादव ने सोनिया गांधी से विपक्ष को एकजुट करने की अपील की

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से विपक्ष को एकजुट करने की अपील की है। लालू यादव ने सोनिया गांधी से कहा है कि वे तमाम समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक मंच पर लाएं और देश को एक विकल्प देने का काम करें।

लालू यादव ने कहा, ‘मैंने सोनिया गांधी से बात की। उन्होंने मुझसे मेरी कुशलक्षेम और स्वास्थ्य के बारे में पूछा। मैंने कहा, मैं ठीक हूं, आपकी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए सभी समान विचारधारा वाले लोगों और पार्टियों को एक मजबूत विकल्प बनाने के लिए सभी लोगों की बैठक बुलाएं।’ इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल दिल्ली में पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक के बाद राजद नेता लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की। यहां पढ़ें पूरी खबर

lalu yadav1

कंगाल हो चुके पाकिस्तान की Saudi Arab ने की मदद

Saudi Arab ने कहा है कि वह पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक (Central Bank of Pakistan) में 3 बिलियन अमरीकी डालर जमा कर रहा है, ताकि विदेशी मुद्रा कोष के साथ नकदी की कमी वाले देश की मदद की जा सके। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को सऊदी फंड फॉर डेवलपमेंट (Saudi Fund for Development) ने यह घोषणा की।

सऊदी फंड ने कहा कि वह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) में 3 अरब डॉलर जमा कर रहा है। इसमें 1.2 बिलियन डॉलर की रकम पाकिस्तान के तेल उत्पादों के व्यापार को वित्तपोषित करने के लिए दिया गया है। भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए यह राहत की खबर है। सूचना मंत्री और ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर (Information Minister and Energy Minister Hammad Azhar) ने इस खबर की पुष्टि की। यहां पढ़ें पूरी खबर

imran khan

पढ़ें खेल से जुड़ी दिनभर की सभी बड़ी खबरें…

Bihar Bypoll Election: वीडियो शेयर कर तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

Bihar Bypoll Election: बिहार विधानसभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है। राजद और जदयू की तरफ से लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक वीडियो शेयर कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कमोजर मुख्यमंत्री बताया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि जब बेरोजगारों ने 19 लाख नौकरियाँ माँगी तो नीतीश कुमार जी आपा खो बैठे! मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते नहीं सड़क मार्ग से यात्रा करते नहीं, जनता से सीधा संवाद है नहीं, जब मजबूरन चुनावी सभा में जाना पड़ता है तब युवा उनसे बेरोजगारी पर सवाल करते है तो कमजोर मुख्यमंत्री भड़क जाते है? यहां पढ़ें पूरी खबर

nitish and tejaswi

आखिर क्यों ‘Sardar Udham’ को Oscar में नहीं मिली एंट्री? वजह जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान

कोलकाता में ज्यूरी सदस्य (jury member) ऑस्कर (Oscar) के लिए कुल 1444फिल्में देख रहे हैं। बता दें कि ऑस्कर (Oscar) 2022 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि का चयन करने की प्रक्रिया अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी शुरू हो गई है। अंतिम चयन के लिए कोलकाता में ज्यूरी सदस्य कुल 14 फिल्मों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। इस साल की सबसे शानदार फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) को ज्यूरी सदस्य ने सरदार उधम को शॉर्ट लिस्टेड किया गया था। और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि ये फिल्म ऑस्कर तक जरुर जाएगी। लेकिन सरदार उधम को फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के 15 मेंबर्स वाली ज्यूरी ने रिजेक्ट कर दिया है। जिस वजह से हंगामा खड़ा हो गया हैं।

vicky kaushal 2

T20 World Cup : Pakistan ने लिया बदला, New Zealand को 5 विकेट से हराया

T20 World Cup 2021 के सुपर 12 के मुकाबले में Pakistan ने New Zeeland को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने बदला भी ले लिया। पिछले महीने में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से बिना मैच खेले वापस लौट गई थी और आज पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने अपना बदला पूरा कर लिया। पाकिस्तान ने पहले मैच में भारत को 10 विकेटों से हराया था और इस मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेटों से हराकर बाकी टीमों को बता दिया कि वो भी किसी से कम नहीं है। न्यूज़ीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। पाकिस्तान के हारिस रउफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

20211026 230734

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here