8 December: CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्‍टर क्रैश, घटना पर गुरुवार को संसद में राजनाथ सिंह देंगे बयान

0
986
CDS General Bipin Rawat
CDS Bipin Rawat का MI-17 V5 हेलिकॉप्‍टर क्रैश

APN News Live Updates: CDS Bipin Rawat का हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया है। सेना के MI-17 V5 हेलिकॉप्‍टर में जनरल बिपिन रावत अपने परिवार के साथ सवार थें। तमिलनाडु के कुन्‍नूर के पास उनका हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉटर में जनरल बिपिन रावत और उनके परिवार के साथ सेना के तीन अफसर समेत कुल 14 लोग सवार थें। घटना स्‍थल पर सर्च एवं रेस्‍क्‍यू जारी है। अब तक की खबरों के अनुसार 11 शव बरामद कर लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बिपिन रावत के हेलिकॉप्‍टर क्रैश की घटना पर संसद में बयान देंगे। पढ़ें पूरी खबर

क्या है Mi-17V-5 सैन्य हेलिकॉप्टर? जिसपर सवार थे CDS Bipin Rawat

CDS Bipin Rawat के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गजों ने ट्वीट करके जताया शोक

CDS General Bipin Rawat
CDS General Bipin Rawat

देश के पहले CDS जनरल Bipin Rawat का सैन्य हेलिकॉप्टर क्रैश में दुखद निधन हो गया है। जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोगों के साथ हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे। सुबह में तमिलनाडु के कुन्‍नूर के पास उनका हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉटर में जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनके परिवार के साथ सेना के तीन अफसर समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1 सैन्य अधिकारी का इलाज चल रहा है। घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने जनरल बिपिन रावत की मौत पर शोक व्यक्त किया है। पढ़ें पूरी खबर

जानें किस योजना पर काम कर रहे थे Bipin Rawat?

Army Chief General Bipin Rawat

CDS Bipin Rawat का तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्‍नूर के पास एक हेलिकॉप्‍टर (mi 17 v5 helicopter) दुर्घटना में बुधवार को निधन हो गया। इस घटना में उनकी पत्नी सहित अन्य 11 लोगों की भी मौत हो गयी। घटना के बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रावत 2020 में सीडीएस बने थे। वो देश के पहले सीडीएस थे। पढ़ें पूरी खबर

RBI Monetary Policy:रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव

RBI

RBI Monetary Policy: देश मे Omicron के बढ़ते मामलों के बीच RBI की तरफ से नीतिगत बदलाव नहीं किए गए हैं। बुधवार को जारी Monetary Policy के बाद मीडिया से बात करते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी(MSF) रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25% रहेगा। रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4% रहेगा। रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% रहेगा। आरबीआई द्वारा लिए गए इस फैसले से आने वाले समय में Home Loan, Car Loan के सस्ते होने की कोई उम्मीद नहीं है। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली के ED दफ्तर पहुंची अभिनेत्री Jacqueline Fernandez, आज फिर हुई पूछताछ

jaq

Over Extortion Case: एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED  के दिल्ली स्थित कार्यालय में बुधवार को पेश हुई। मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर रोके जाने के बाद ED ने जैकलीन फर्नांडिस को एक बार फिर से पूछताछ के लिए तलब किया था। पढ़ें पूरी खबर

UP Election 2022: Priyanka Gandhi ने जारी किया महिला घोषणापत्र

priyanka gandhi in UP

UP Election 2022: Priyanka Gandhi ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर महिला घोषणापत्र (women manifesto) जारी किया। घोषणापत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने एक महिला घोषणा पत्र बनाया है जिसमें हम ये कहना चाहते हैं कि हम महिलाओं को सचमुच सशक्त बनाना चाहते हैं और इसके लिए हमें एक ऐसा वातावरण बनाना ​पड़ेगा जहां महिलाओं की अभिव्यक्ति बंधनों को तोड़ सके। पढ़ें पूरी खबर

TGT सहायक अध्यापक भर्ती मामले में HC ने मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने TGT सहायक अध्यापक भर्ती में एक प्रश्न के उत्तर को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चार हफ्ते में जवाब मांगा है। और चयनित विपक्षियों मालती देवी व निशा पांडेय को नोटिस जारी की है। यह आदेश सरल श्रीवास्तव ने बाल मुकुंद त्रिपाठी व संगीता पांडेय की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता एम ए सिद्दीकी ने बहस की।

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार, ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ स्थिति में AQI

राजधानी दिल्ली (Delhi) की हवा वक्त के साथ और जहरीली होती जा रही है। इतनी जहरीली की यहां पर सांस लेना मतलब दिन में 10 सिगरेट पीने के बराबर है। रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 100 से अधिक है तो इंसान किसी तरह उसमें रह सकता है लेकिन इससे अधिक नहीं होना चाहिए। दिल्ली की हवा में अब सुधार होता दिख रहा है। AQI बहुत खराब से खराब स्थित में है। Delhi-NCR में लगी तमाम पाबंदियों के बावजूद वायु प्रदूषण के हालात में कोई खास सुधार नहीं दिखाई दे रहा है।

तत्काल प्रभाव से लागू हुआ आदेश

Omicron Variant
Omicron Variant

देश में ओमिक्रॉन (Omicron Case) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। देशभर में 23 से अधिक केस मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ में धारा 144 लगा दी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हुआ है। जारी आदेश में कहा गया है कि रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, स्टेडियम 50% क्षमता के साथ ही खोले जा सकते हैं। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वहीं बंद जगहों पर होने वाले आयोजनों मे 100 अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं।…….पूरी खबर यहां पढ़ें

School प्रबंधक को जवाब दाखिल करने का निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डा भीमराव अम्बेडकर प्राथमिक विधालय धर्मगत गुलौरी,मऊ के प्रबंधक मोतीराम को जवाबी हलफनामा दाखिल न करने की दशा में मूल दस्तावेज के साथ 5जनवरी 22को तलब किया है। कोर्ट ने इस दौरान हलफनामा दाखिल करने का समय दिया है। कोर्ट ने जवाबी हलफनामा दाखिल करने का अंतिम अवसर दिया था।इसके बावजूद हलफनामा दाखिल नहीं करने पर यह आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति आलोक माथुर ने वरिष्ठ सहायक अध्यापक प्रेम सागर चौहान की याचिका पर दिया है।

WHO ने यूरोप को किया सावधान

WHO Europe

ओमिक्रॉन दक्षिण अफ्रीका से फैलने के बाद दुनिया के कई देशों में तबाही मचा रहा है। भारत में इसके 23 मामले सामने आए हैं। वहीं अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप ऑफिस ने बड़ी जानकारी दी है। WHO यूरोप का कहना है कि 5 से 14 साल के बच्चों में ओमिक्रॉन काफी तेजी से फैल सकता है। बता दें कि WHO पहले ही कह चुका है कि यह संक्रमण शरीर में कई गंभीर बीमारियों को जगह दे सकता है। अब WHO यूरोप के बयान काफी डराने वाले  हैं।

यह भी पढ़ें:

Omicron: आदित्य ठाकरे ने लोगों से जल्द-जल्द से Vaccine लगवाने की अपील की, Lucknow में सरकार ने लगाया धारा 144

Allahabad High Court Bar Association Result: R K Ojha बने अध्यक्ष, सत्यधीर सिंह जादौन बने महासचिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here