15 अक्टूबर: ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद की चर्च में एक व्यक्ति ने चाकू मारकर की हत्या, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें…

0
654
David Amess
David Amess

APN Live Update: प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी के एक सांसद की शुक्रवार को एक चर्च में एक व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी। सांसद अपनी चुनावी जिले के मतदाताओं के साथ बैठक में थे जब उन पर यह हमला किया गया। 69 साल के डेविड एमेस पूर्वी इंग्लैंड के एसेक्स में साउथेंड वेस्ट से सांसद थे। लेघ-ऑन-सी में बेलफेयर मेथोडिस्ट चर्च में एक बैठक में दोपहर के समय उन पर यह हमला किया गया। पुलिस ने एक व्यक्ति को मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

कुर्ला इलाके से ड्रग्स पेडलर गिरफ्तार, 21 लाख का ड्रग बरामद

मुंबई पुलिस की एन्टी नारकोटिक्स सेल की कांदिवली यूनिट ने कुर्ला इलाके से एक 40 वर्षीय ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है। पेडलर के पास से 210 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया,पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतराष्ट्रीय बजार में 21लाख रुपये है। कुर्ला के श्रीकृष्णा रोड पर एक 40 वर्षीय शख्स एक पार्क के पास खड़ा था,तभी पुलिस को उस पर शक हुआ और वो वहां से भागने लगा। तभी पुलिस ने उसको पकड़ लिया और जब उसकी तलाशी ली गयी तो पेडलर की जेब से एक काली थैली में 210 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ। आरोपी ड्रग्स पेडलर संतोष हलवाई के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई। आज पेडलर को कोर्ट में पेश किया गया जहा कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया।

छत्तीसगढ़ : जशपुर के पत्थलगांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को कुचला

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक बहुत दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। प्रदेश के जशपुर (Jashpur) जिले के पत्थलगांव (Pathalgaon) में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया । घटना के तुरंत बाद पीड़ितों को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और लगभग 20 घायल लोग भर्ती हैं।

Afghanistan के कंधार में शिया मस्जिद में विस्फोट, 32 मरे, 53 घायल

Kandahar
Kandahar

अफगानिस्तान (Afghanistan) के दक्षिणी शहर कंधार में जुमे की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में हुए विस्फोटों में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य घायल हो गए। शहर के केंद्रीय मीरवाइस अस्पताल के एक डॉक्टर के मुताबिक, “अब तक 32 शव और 53 घायल लोगों को हमारे अस्पताल लाया गया है।” विस्फोटों का कारण तुरंत स्पष्ट नहीं है। इससे एक हफ्ता पहले आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान के उत्तरी शहर कुंदुज की एक शिया मस्जिद पर आत्मघाती हमला किया था। पढ़ें विस्तार से…

देश भर में विजयदशमी को लेकर उल्लास, PM मोदी करेंगे 7 नए रक्षा कंपनी देश को समर्पित

देश भर में विजयदशमी को लेकर आज उल्लास का वातावरण है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 7 नए रक्षा कंपनी देश को समर्पित करेंगे। हालांकि Ordnance Factory Board के कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। बताते चलें कि सरकार की तरफ से रक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास के लिए इसका निर्माण किया गया है।

Dussehra के मौके पर राहुल-प्रियंका ने दी जनता को शुभकामनाएं, कसा पीएम मोदी पर तंज

Dussehra का त्योहार आज पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को ट्वीट करके बधाई दी है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने इशारे-इशारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कस दिया है। पढ़ें विस्तार से…

UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर और बीजेपी में समझौता! अब Asaduddin owaisi के गठबंधन का क्या होगा?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को झटका लग सकता है। हाल के दिनों में गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत के बीच ही उनके होने वाले सहयोगी ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर से बीजेपी के करीब हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि राजनीति में संभावनाएं खुली रहती है। उन्होंने कहा है कि समाज के लिए जो भी करना होगा करेंगे। मंत्री पद से भी त्यागपत्र उन्होंने समाज के लिए ही दिया था। पढ़ें विस्तार से…

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अस्पताल में भर्ती कराए गए

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। उन्हें कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के इरविन मेडिकल सेंटर के ICU में भर्ती कराया गया।

APJ Abdul Kalam:आज देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंती

APJ Abdul Kalam:आज देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जयंती है। पूरे देश में लोग उन्हें याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ तस्वीर पोस्ट कर उन्हें याद किया है। प्रधानमंत्री (Prime minister) ने ट्वीट किया है कि मिसाइल मैन के रूप में विख्यात देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना जीवन भारत को सशक्त, समृद्ध और सामर्थ्यवान बनाने में समर्पित कर दिया। देशवासियों के लिए वे हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। यहां पढ़ें पूरी स्टोरी

Kalam with modi

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी परगट सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीएसएफ विवाद को लेकर उन पर लगाए गए आरोप “सस्ती लोकप्रियता” के लिए लगाए गए हैं। ऐसे आरोपों पर सिर्फ हंसा जा सकता है। कैप्टन सिंह, जिन्हें पिछले महीने मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था, ने भी नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बीएसएफ की उपस्थिति पंजाब को मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र बलों को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए।

Amarinder-Singh
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद पार्टी ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here