6 अक्टूबर: RJD से निष्कासित तेजप्रताप, चुनाव चिन्ह भी नहीं कर सकते इस्तेमाल, बोले शिवानंद तिवारी, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें…

0
702
Tej Pratap
Tej Pratap

APN Live Update: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में अंदरूनी लड़ाई जोरों पर है, इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने दावा कि तेजप्रताप यादव RJD में नहीं हैं। वह तो पार्टी से निष्काषित हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि तेजप्रताप यादव को पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन के इस्तेमाल की अनुमति तक नहीं है।

SC ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों के खिलाफ तत्काल निलंबन और जांच के दिए आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ जेल के कुछ अधिकारियों के खिलाफ तत्काल निलंबन और जांच के आदेश दिए हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने यह आदेश यूनिटेक के पूर्व प्रमोटरों संजय चंद्रा और अजय चंद्रा की जेल अधिकारियों से मिली भगत और जेल के भीतर से ही अपना एक गुप्त ऑफिस चलाने के मामले की जांच की रिपोर्ट के आधार पर दिया है।

रेलवे कर्मचारियों को मिला 78 दिन का बोनस

भारतीय रेलवे के कर्मचारियों को सरकार ने 78 दिनों का बोनस देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकार की तरफ से MITRA स्कीम की भी शुरुआत की गयी है। इसके तहत देश भर में सात मेगा टेक्सटाइल इन्वेस्मेंट पार्क तैयार किए जाएंगे। इसके तहत देश भर में सात मेगा टेक्सटाइल इन्वेस्मेंट पार्क तैयार किए जाएंगे। इससे लाखों लोगों को रोज़गार मिलेगा। इसमें 5 वर्षों में 4445 करोड़ रुपये का व्यय होगा।

राहुल गांधी को मिली इजाजत, लखनऊ एयरपोर्ट से लखीमपुर के लिए हुए रवाना

FBAYtV0VEAEXQe2
एयरपोर्ट पर अपने समर्थक नेताओं के साथ राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत मिल गयी है। पहले वो एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रशासन उन्हें बाहर नहीं जाने दे रहा है। कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर है। इधर अब बीजेपी के प्रवक्ताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी की तरफ से अपनी बात को मीडिया के सामने रखा जा रहा है। इधर राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत मिल गयी है। पढ़ें पूरी खबर

Svamitva Scheme के लाभर्थियों से बोलें PM- भारत के गांवों के बहुत बड़े सामर्थ्य को जकड़ कर रखा गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Svamitva Scheme: के लाभर्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री (Prime Minister)नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि भारत के गांवों के बहुत बड़े सामर्थ्य को जकड़ कर रखा गया। गांवों की जो ताकत है, गांव के लोगों की जो जमीन है, जो घर है, उसका उपयोग गांव के लोग अपने विकास के लिए पूरी तरह कर ही नहीं पाते थे। उल्टा, गांव की ज़मीन और गांव के घरों को लेकर विवाद, लड़ाई-झगड़े, अवैध कब्ज़ों में गांव के लोगों की ऊर्जा, समय और पैसा और बर्बाद होता था। पढ़े पूरी खबर

Mahmud Ghaznavi के कब्र पर पहुंचा तालिबानी नेता Anas Haqqani

Taliban leader Anas Haqqani reached the tomb of Mahmud Ghaznavi, said with great pride - Somnath temple was broken
Taliban leader Anas Haqqani reached the tomb of Mahmud Ghaznavi, said with great pride – Somnath temple was broken

Mahmud Ghaznavi के कब्र पर पहुंच कर तालिबानी नेता Anas Haqqani ने कहा कि Mahmud Ghaznavi एक महान मुस्लिम लड़ाका था। उसने Somnath Temple को ध्‍वस्‍त कर दिया था। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबानियों के कब्‍जे के बाद अब अफगानिस्‍तान में पूरी तरीके से उनका शासन स्‍थापित हो गया है। अब तालिबान का असली चेहरा लोगों के सामने आने लगा है। देश पर कब्जे के बाद तालिबान ने दावा किया था कि वह किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता है। सीधे तौर पर न सही लेकिन तालिबान ने भारत को चोट पहुंचाने की बात कही है। तालिबानी नेता ने भारत पर 17 बार आक्रमण करने वाले और सोमनाथ मंदिर पर हमला करने वाले महमूद गजनवी को अपना आर्दश बताया और बड़े ही शान से कहा कि उन्होंने सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) को भी तोड़ दिया था। पढ़ें पूरी खबर

आज लखीमपुर जाएंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi
Rahalu Gandhi attacked BJP

लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence Video) को हुए तीन दिन हो गए हैं। इस कांड को लेकर 10 से अधिक वीडियो जारी किया जा चुका है। 55 घंटे के भीतर विपक्षी पार्टियां हिंसा को लेकर कई सबूत सोशल मीडिया पर पेश कर चुकी हैं। विपक्षी दल पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) से ट्विटर के जरिए आरोपी पर कार्यवाही करने के लिए गुहार लगा चुके हैं। पर गिरफ्तारी तो दूर अभी तक नामजद से पूछताछ भी नहीं की गई है। इधर राहुल गांधी आज दिल्ली में प्रेस वार्ता करेंगे इसके बाद पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जाएंगे।

सीतापुर में इंटरनेट सेवा बंद

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) इस समय सीतापुर (Sitapur) के एक गेस्ट हाउस में बंद हैं। प्रियंका गांधी को राज्य की पुलिस ने भले ही चार दीवारों में बंद किया है लेकिन वे अपनी आवाज को सोशल मीडिया के जरिए बुलंद कर रही हैं।

Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी को 4 अक्तूबर रात से ही सीतापुर के गेस्ट हाउस में बंद रखा गया है। तब से लेकर अब तक प्रियंका लखीमपुर खीरी हिंसा के बारे में 6 ट्वीट कर  चुकी हैं। वे बंद होने के बाद भी मीडिया से बात कर रही हैं। पर अब सीतापुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, जानें कितना हुआ महंगा

LPG Gas

Domestic LPG Cylinder Price Hike: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं। नॉन-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 6 अक्टूबर को बढ़ोतरी की गयी। दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब ये 899.50 रुपये में उपलब्ध होगा। यहां पढ़ें पूरी स्टोरी

NEET-PG सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा में बदलाव को लेकर Supreme Court ने कहा सरकार पुराने पैटर्न पर परीक्षा कराए वरना

NEET-PG सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2021 के पाठ्यक्रम में अंतिम समय में बदलाव को चुनौती देने के मामले पर आज केंद्र सरकार ने Supreme Court को बताया कि NEET-PG सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2021 के पाठ्यक्रम सुपर स्पेशियलिटी की इस बार की परीक्षा मौजूदा पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएगी।

supremecourt
Haryana government came out against farmers

ASG ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया कि NEET-PG सुपर स्पेशियलिटी 2021 के संशोधित पैटर्न को अगले साल से लागू किया जाएगा। यह संशोधित पैटर्न शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 से प्रभावी होगा। आज इस मामले पर फिर सुनवाई होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Rohit Sharma ने T-20 क्रिकेट में हासिल की एक बड़ी उपलब्धि

Team India के प्रमुख बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के कप्तान Rohit Sharma ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा के T-20 क्रिकेट में 400 छक्के पूरे हो गए। ऐसा करने वाले वो भारत के पहले खिलाड़ी बने। भारत के साथ-साथ वो एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के पूरे किए है।

virat and rohit

रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट के 355वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने 2 छक्के जमाए। इसके साथ ही उनके 400 छक्के भी पूरे हो गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल के अलावा अन्य टी20 मुकाबलों को मिलाकर यह आंकड़ा हासिल हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here