पंचतत्व में विलीन हुए CDS General Bipin Rawat, पढ़ें 10 दिसंबर की सभी बड़ी खबरें

0
1136
CDS General Bipin Rawat

APN News Live updates: देश के पहले CDS General Bipin Rawat का आज दिल्ली कैंट के Brar Square पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने उनका अंतिम संस्कार किया। Bipin Rawat को 17 तोपों की सलामी दी गई। श्मशान घाट पर 800 सैन्‍यकर्मी मौजूद रहे। परिवार के अन्य सदस्य भी उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए शामिल हुए। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।

CDS General Bipin Rawat Passed Away in MI 17 V5 Helicopter Crash

Tejashwi Yadav पर भड़के मामा Sadhu Yadav- ”क्या यादवों में लड़की की कमी हो गई थी, जो उसने ईसाई धर्म की लड़की से शादी कर ली”

sadhu yadav

RJD नेता Tejashwi Yadav ने गुरुवार को दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस में अपनी बचपन की दोस्त से शादी की। वहीं अब तेजस्वी की शादी को लेकर उनके मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) नाराज हैं। साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी की इस शादी से ना सिर्फ परिवार बल्कि पूरा यादव समाज कलंकित हुआ है। साधु यादव ने कहा कि बिहार के 21 प्रतिशत यादवों के भरोसे लालू यादव सत्ता में बने रहे, लेकिन अब वही यादव समाज तेजस्वी यादव का विरोध करेगा। क्या यादव समाज में लड़की की कमी हो गई थी, जो उसने (तेजस्वी) ईसाई धर्म की लड़की से शादी कर ली। लालू यादव दूसरे को भकचोंहर बोलते थे, सबसे बड़ा भकचोंहर तेजस्वी है। पढ़ें विस्तार से…

The Summit for Democracy को PM Modi ने किया संबोधित, बोले- Colonial Rule भारतीयों की लोकतांत्रिक भावना को दबा नहीं सका

PM Modi 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समिट फोर डेमोक्रेसी (The Summit for Democracy) को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने कहा, ”दुनिया के विभिन्न हिस्सों ने लोकतांत्रिक विकास के विभिन्न रास्तों को अपनाया है। हम एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं। हम सभी को अपनी लोकतांत्रिक प्रथाओं और सिस्‍टम में लगातार सुधार करने और समावेश, पारदर्शिता और मानवीय गरिमा को बढ़ाने की आवश्यकता है।” पढ़ें विस्तार से…

IAF ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का किया गठन, बेबुनियाद अटकलों से बचने की अपील

CDS General Bipin Rawat

भारतीय वायुसेना (IAF) ने बुधवार को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है। वायु सेना का कहना है कि जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा। वायु सेना ने अपील की है कि तब तक, मरने वालों की गरिमा का सम्मान करते हुए, बेबुनियाद अटकलों से बचा जाए। मालूम हो कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर की जांच का नेतृत्व करेंगे। सिंह भारतीय वायु सेना के प्रशिक्षण कमान के कमांडर हैं और खुद एक हेलीकॉप्टर पायलट हैं। पढ़ें विस्तार से…

Berar Square पर Brigadier LS Lidder का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि

252525

Berar Square श्मशान घाट पर Brigadier LS Lidder का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, तीनों सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और बड़ा संख्या में आम नागरिक मौजूद थे। पढ़ें पूऱी खबर

Global Times ने CDS Bipin Rawat को Anti-China बताते हुए हेलिकॉप्‍टर क्रैश के लिए Indian Army की खामी को ठहराया जिम्मेदार

CDS Bipin Rawat

China ने समाचार पत्र Global Times ने अपनी बदनीयती दिखाते हुए को देश के पहले CDS जनरल Bipin Rawat के हेलिकॉप्टर क्रैश के लिए भारतीय सेना को जिम्मेदार ठहराया है। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने भारत के खिलाफ अपनी दुश्मनी जाहिर करते हुए लिखा है कि CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे के लिए सीधे तौर पर भारतीय सेना की खामी है। पढ़ें विस्तार से…

CM Bhupesh Baghel ने IDTR संस्थान का किया उद्घाटन, कहा- सुरक्षित परिवहन के लिए यह आवश्यक है

CM Bhupesh Baghel ने नवा रायपुर अटल नगर के ग्राम तेंदुआ में 17 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च (IDTR) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का लोकार्पण किया। प्रशिक्षण की सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस इंस्टीट्यूट का निर्माण ग्राम तेंदुआ में 20 एकड़ के विशाल भू-भाग पर किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की

court order
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से इंकार करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। कांग्रेस नेता सैयद जफर और जया ठाकुर की ओर से दाखिल इस याचिका पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा । दरअसल सरकार ने 2019-20 में पंचायत चुनाव का आरक्षण निर्धारित करते हुए अधिसूचना भी जारी कर दी थी। इसके बाद पुरानी अधिसूचना को निरस्त किए बिना सरकार ने नई अधिसूचना जारी करते हुए 21 नवंबर 2021 को होने वाले पंचायत चुनाव को 2014 के दिए गए आरक्षण के आधार पर कराने की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने इसी को आधार बनाकर चुनाव पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की है। वहीं हाईकोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर 9 दिसंबर को मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।

विश्व मानवाधिकार दिवस जानिए इतिहास, महत्व और थीम

WhatsApp Image 2021 12 10 at 10.25.49 AM

विश्व मानवाधिकार दिवस (International Human Rights Day) हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है। पृथ्वी पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का एक मौलिक अधिकार है जिसके बारे में उन्हें अवश्य पता होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र, किसी भी सदस्य देश में लोगों को उनके मूल अधिकारों के बारे में अवगत करने में एक बड़ी भूमिका निभाता है। पढ़ें पूरी खबर

SSC CGL Tier-1 2021 की Final Answer Key जारी, ऐसे करें Download

SSC GD Constable Admit Card

SSC ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर SSC CGL Tier-1 2021 की Final Answer Key जारी कर दी है। उन्होनें 9 दिसम्बर की शाम 6 बजे यह Answer Key जारी किया। एसएससी की तरफ से इसे लेकर वेबसाइट पर भी अपडेट दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

एक विवाहित पुरुष और एक तलाकशुदा महिला के बीच लिव इन रिलेशनशिप में रहने के मामले परसुप्रीम कोर्ट ने मनप्रीत कौर की याचिका पर नोटिस कर 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा कि हाई कोर्ट ने अपने आदेश में इस लिव इन रिलेशन के संबंध को अपवित्र बताया है। याचिका में कहा गया है कि ऐसे सम्बन्धो में यदि कोई घटना होती है तो इसके लिए कोई तय कानून नही होने की वजह से ऐसे सम्बन्धो में रहने वाले लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

NFS मामले पर OBC आयोग ने G.B.Pant Social Science Institute से जवाब मांगा

gb pant social science institute jhusi allahabad min

G.B.Pant Social Science Institute में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में ओबीसी कोटे के Not Found Suitable (NFS) मामले पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने जीबी पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट, प्रयागराज के चेयरमैन/डायरेक्टर को 8 दिसंबर को नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है। अपने पत्र में ओबीसी आयोग ने 4 सवाल पूछे हैं जिसका जवाब संस्‍थान के चेयरमैन/डायरेक्‍टर को पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर देने को कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर

नवी मुंबई के सीवुड्स के मॉल पर 50,000 रुपये का जुर्माना

नवी मुंबई महानगर पालिका की विशेष सतर्कता टीम ने सीवुड्स के ग्रैंड सेंट्रल मॉल पर कोरोना वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लेने पर माल में एंट्री देने पर मॉल में मैनेजर पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। नवी मुंबई में नगर महानगर पालिका टीम ओमाक्रॉन को रोकने के लिए नियमों को सख्ती से लागू कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here