Bundelkhand में बनकर तैयार हो गयी है अर्जुन सहायक सिंचाई परियोजना, शुक्रवार को पीएम करेंगे उद्घाटन; देखें PHOTO

0
600

Bundelkhand में अर्जुन सहायक परियोजना (Arjun sahayak irrigation project) नदी जोड़ों परियोजना की तर्ज पर तैयार किया गया है। यह लगभग 12 वर्षों में बनकर तैयार हुआ है। इस परियोजना की लागत बढ़कर तीन गुना पहुंच गई। सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुंदेलखंड के महोबा (Mahoba), हमीरपुर व बांदा जिलों के 168 गांवों के लगभग डेढ़ लाख किसानों को परियोजना का सीधा लाभ मिलेगा।

3 3

19 नवंबर को पीएम करेंगे परियोजना का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर महोबा से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसी क्रम में वो इस परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

2 4

1.5 लाख किसानों को होगा फायदा

यह 2,600 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना है। यह धसान नदी पर बनायी गयी है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के बांदा, महोबा और हमीरपुर के 168 गांवों में 1.5 लाख किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करेगी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, लगभग चार लाख लोगों को शुद्ध पेयजल भी मिलेगा। इस परियोजना के तहत 15,000 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की जाएगी।

1 3

कवि Pushyamitra Upadhyay प्रियंका गांधी पर भड़के, कहा- कविता भी चोरी कर लेने वालों से देश क्या उम्मीद रखेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here