Mumbai Cruise Ship Raid में आर्यन खान गिरफ्तार, आज होगी जमानत पर सुनवाई

0
397
Aryan Khan
Aryan Khan in custody

Mumbai Cruise Ship Raid (मुंबई क्रूज शिप रेड) में NCB ने शाहरुख खाने के बेटे आर्यन खान को तीन अन्य आरोपियों के साथ कोर्ट में पेश किया। जांच एजेंसी ने कोर्ट से गिरफ्तार लोगों की रिमांड की मांग की थी जिसके बाद कोर्ट ने आज तक के लिए इन लोगों को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। किल्ला कोर्ट में पेशी से पहले NCB ने आर्यन खान का मेडिकल भी कराया और ब्लड सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया।

NCB ने आर्यन खान पर section 8C, 20B, 27 और 35 of the NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्र बता रहे हैं कि आर्यन खान की ओर से कोर्ट में वकील सतीश मानशींधे ने पक्ष रखा। यह वही सतीश मानशींधे हैं, जिन्होंने सुशांत ड्रग्स केस में रिया चक्रवाती का पक्ष रखा था।

मालूम हो कि जांच एजेंसी द्वारा ये कार्रवाई शनिवार रात की गयी थी। इस केस में NCB ने आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट को भी गिरफ्तार किया है।

Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को हिरासत में लिए जाने पर BJP नेता ने ली चुटकी, बताया-‘ड्रग केसरी’

वहीं खबर यह भी आ रही है कि शाहरुख खान जो दुबई में पठान फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़कर देश वापस लौट रहे हैं। शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ड्रग्स के मामले में बुरी तरह से फंसता दिखाई दे रहा है। इस मामले में NCB का कहना है कि मुंबई क्रूज शिप पर हिरासत में लेने से पहले सभी लोग ड्रग्स पार्टी कर रहे थे।

Mumbai Cruise Ship Raid: एनसीबी की हिरासत में बेटे Aryan Khan, SRK कहां हैं?

वहीं सूत्र बता रहे हैं कि आर्यन ने दावा किया है कि पार्टी में उनके नाम पर कई लोगों को बुलाया गया था। पार्टी में क्या होने वाला था इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं थी। हालांकि, आर्यन के कथित इनकार के बाद भी NCB के अधिकारियों ने शाहरुख के बेटे आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया था और उनके चैट्स को भी खंगाला था, जिससे पता चल सके कि रेव पार्टी में आर्यन की क्या भूमिका थी।

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी को टिप मिली थी कि शिप गोवा के लिए रवाना हो रहा है। जिसके बाद रेड को अंजाम दिया गया। जांच एजेंसी ने बताया कि शिप पर रेव पार्टी चल रही थी। एजेंसी को शिप से कोकीन, चरस, मेफेड्रोन और एक्सटेसी बरामद हुए हैं। अधिकारी यात्री के रूप में जहाज पर पहुंचे और रेड को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here