Bangladesh Riots: अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए काम करने वाले पत्रकारों और बुद्धिजीवियों का ट्विटर हैंडल Suspend, बताया फेक

0
380
Bangladesh Riots
Bangladesh Riots

बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों (Minority Hindu Communities) पर हर दिन अत्याचार बढ़ते जा रहा है। यहां पर पिछले 9 साल के भीतर 3600 हमले हुए हैं। इन सभी हमलों में हजारों हिंदुओं को अपना बना बनाया आशियाना छोड़कर जाना पड़ा। वर्षों से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को अपने ही देश में फकीर बना दिया गया है। देश में हिंदुओं पर हमले तो हो रहे हैं साथ ही इस अत्याचार की तस्वीर दिखाने वालों को भी बक्शा नहीं जा रहा है। Bangladesh Hindu Unity Council नाम का ट्विटर हैंडल घटना की हर जानकारी दे रहा था। रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरों को साझा कर रहा था। इस ट्विटर हैंडल को बांग्लादेश में Suspend कर दिया गया है। इसके साथ ही Bangladesh ISKON नाम के ट्विटर हैंडल को भी बंद कर दिया गया है।

Twitter Handel बताया फेक

Bangladesh Hindu Unity Council और Bangladesh ISKON ट्विटर हैंडल वहां पर रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए आवाज बुलंद कर रहे थे। इस इंसाफ की लड़ाई में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ रहे थे। पर बांग्लादेश सरकार ने इनकी आवाजा को भी दबा दिया है। अकाउंट Suspend करने का कोई पुख्ता कारण नहीं बताया गया है। बस इतना कहा गया है कि इस तरह की तस्वीरें शेयर करने से देश में अधिक हिंसा फैल सकती हैं। इसलिए इन्हें Suspend किया गया है।

यह सिर्फ इकलौता ट्विटर हैंडल नहीं है जिसे Suspend किया गया हो। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों के लिए काम करने वाले तमाम पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और समाज सेवियों का ट्विटर हैंडल फेक बोलकर Suspend कर दिया गया है।

image 29

9 फीसदी हिंदू हैं

देश में हिंदुओं पर किस कदर अत्याचार हो रहा है इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि, वहां पर 1951 तक 22 फीसदी हिंदू थे, अब यह आंकड़ा 9 फीसदी में बदल गया है। इस आंकड़े की एक तस्वीर Eminent Intellectual नाम के एक ट्वटिर हैंडल ने शेयर की है।

https://twitter.com/total_woke_/status/1450473195627323394

बांग्लादेश में 13 अक्तूबर से ही हिंसा हो रही है। अब तक हजारों हिंदू बेघर हो चुके हैं। गांव के गांव को आग के हवाले कर दिया गया है। इस बाबत जब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारत में जो मुस्लिमों के साथ हो रहा है उसकी प्रतिक्रिया बांग्लादेश में देखने को मिल रही है।

भगवान के पैर के पास रखा कुरान

OpIndia वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार Nanua Dighir  में स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल में भगवान के पैर के पास कुछ लोगों ने कुरान की कॉपी रख दी गई थी। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंसा फैल गई।

यह पूरी घटना तब हुई जब पंडाल का सिक्योरिटी गार्ड सो रहा था। बुधवार की सुबह सुबह कुछ लोग दुर्गा पूजा पंडाल में घुस जाते हैं और देवी के पैर के पास कुरान रख कर उसकी तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है जिसके बाद पूरे देशभर में कई दुर्गा पूजा पंडालो में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। माता जी की टूटी हुई मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में इस्लामिक कट्टरपंथियों की नफरत अल्पसंख्यकों के लिए साफ दिख रही है।

यह भी पढ़ें:

Bangladesh में दुर्गा पूजा पंडाल पर हमला, तीन हिंदुओं की मौत, Whatsaap Rumours से हुई हिंसा

Bangladesh में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले के बाद ISKON मंदिर में तोड़फोड़, कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here