Bihar के राज्यपाल Phagu Chauhan ने CRPF की ‘Cycle Rally’ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

0
583
CRPF
Bihar के राज्यपाल Phagu Chauhan ने CRPF की ‘साइकिल रैली’ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

Bihar के राज्यपाल Phagu Chauhan ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में CRPF द्वारा ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’ के अन्तर्गत आयोजित ‘Cycle Rally’ को आज 17 सितंबर 2021 को सुबह राजभवन परिसर से हरी झंडी दिखा कर दिल्ली के लिए रवाना किया। यह साइकिल रैली बिहार के जगदीशपुर एवं मोहनिया होते हुए 19 सितंबर 2021 को बनारस पहुंचेगी, उसके बाद यह साइकिल रैली 02 अक्तूबर 2021 को दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी।

‘साइकिल रैली’ फ्लैग ऑफ़ समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागु चौहान ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत के सबसे पुराने केन्द्रीय बलों में से एक है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। मौके पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस, बिहार सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्शी ने राज्यपाल फागु चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं शॉल ओढा कर सम्मानित किया और कहा कि वर्तमान में सीआरपीएफ देश के आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे अग्रणी बल है। जिसने वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले को वीरता से नाकाम किया और एक अत्यंत विस्फोटक स्थिति से देश को बचा लिया गया था।

सहायक कमाण्डेन्ट शैलेश कुमार के नेतृत्व में 20 सदस्यीय ‘साइकिल रैली’ राजभवन से रवाना होने के बाद बिहार सेक्टर के अधिकारियों के साथ ‘सप्त शहीद’ मूर्ति पर पहुँची और माल्यार्पण किया और फिर साइकिल दल आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों के दिलों में देश भक्ति एवं सुरक्षा की भावना पैदा करना है। यह साइकिल रैली शारीरिक दुरूस्ती को प्रोत्सहित करने के साथ-साथ लोगों के बीच एकता की भावना का प्रसार भी करेगी। साथ ही रैली के क्रम में जहाँ-जहाँ स्वतंत्रता सेनानी मिलेंगे उन्हें सम्मानित किया जायेगा।

देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। जो देश के चारों दिशाओं से अर्थात् कन्याकुमारी, साबरमती, जम्मू तथा जोरहाट से चलकर देश के विभिन्न भागों से होते हुए 02 अक्तूबर 2021 को राजघाट दिल्ली पहुंचेगी तथा वहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित साह द्वारा समारोहपूर्वक इनका स्वागत किया जाएगा।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत बिहार सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा वृक्षारोपण अभियान, फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम, बैंड प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण अभियान 2020-21 के तहत अब तक बिहार सेक्टर के अधीन बटालियनों द्वारा 1,35,048 पौधे लगाये गये। फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत बिहार सेक्टर के अधीन कार्यालयों तथा बटालियनों में योगाभ्यास, खेल-कूद, दौड़, वाकथान एवं साइक्लोथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीँ ग्रुप केन्द्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मुजफ्फरपुर द्वारा दिनांक 11 सितंबर 2021 को चरखा पार्क मोतिहारी, 08 सितंबर 2021 को गांधी बाल उद्यान मोतिहारी एवं 12 सितंबर 2021 को गांधी संग्रहालय मोतिहारी में बैंड प्रदर्शित किया गया। बैंड प्रदर्शन का कार्यक्रम अगस्त 2022 तक निरंतर जारी रहेगा ।

यह भी पढ़ें:

Azadi ka Amrit Mahotsav कार्यक्रम के तहत CISF द्वारा ‘साईकिल रैली’ का आयोजन

Mainpuri में स्कूली छात्रा की मौत के मामले में DGP ने SIT की नई टीम गठित की, Court ने 6 सप्ताह में जांच पूरी करने का दिया आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here