Bihar Panchayat Election 2021 Result: पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें रिजल्ट

0
868
Maharashtra Panchayat Election
पंचायत चुनाव (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

Bihar panchayat election 2021 result: बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवे चरण में हुए चुनाव के लिए आज मतों की गणना का कार्य जारी है। इस चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों वो 845 पंचायतों में गांव की सरकार चुनी जाएगी। इस चरण में 92972 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

Bihar panchayat election 2021

बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में हो रहे हैं। 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक यह चुनाव होना है। सरकार और निर्वाचन आयोग की तरफ से कोरोना नियमों को भी ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गयी है। पहले चरण के लिए मतदान 7 सितंबर को हुआ था। इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के परिवार वालों ने भी हिस्सा लिया है इस कारण कई जगहों पर मुकाबला काफी रोचक देखने को मिल रहा है। यहां चेक करें Bihar panchayat election 2021 result

कई पंचायतों के नतीजे घोषित

अब तक मिली जानकारी के अनुसार कई पंचायतों के परिणाम सामने आ गए हैं। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा जिला परिषद 41 से राजेश कुमार यादव 6005 मत प्राप्त करके विजयी बने। वहीं पूर्णिया में श्रीनगर प्रखंड की 9 पंचायतों और नगर प्रखंड की 17 पंचायतों के लिए मतगणना का कार्य अभी शुरू हुआ है। कई जगहों पर परिवार के सदस्य ही मुकाबले में आमने-सामने हैं।

कुछ जगहों पर हिंसा की खबर

पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था के बाद भी कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही है। शिवहर जिलें बैलेट लूटने की खबर है। वहीं वैशाली में मतदान केंद्र पर ही चाकूबाजी की घटना रविवार को आयी थी। बताते चलें कि पंचायत चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से करवाया जाता है।

Kashmir हिंसा को लेकर तेजस्वी,चिराग ने बोला हमला, बोलें नीतीश कुमार- ‘…हम इस बात को लेकर वहां अलर्ट कर रहे हैं’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here