Sushant Singh Rajput के 5 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, Bihar के लखीसराय में हुई दुर्घटना

0
928

Sushant Singh Rajput के 5 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। Bihar के लखीसराय के एनएच 333 सिकंदरा-शेखपुरा मार्ग पर मंगलवार की सुबह 6 बजे भयानक एक्सिडेंट हो गया।

जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गवाने वालों में से एक हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात Sushant Singh Rajput के रिश्तेदार थे लालजीत सिंह। इस हादसे में लालजीत सिंह के दो बेटे, दो बेेटी और भांजे की भी मौके पर ही मौत हो गई है।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने एक टाटा सूमो जीप को आमने-सामने से टक्कर मार दी, जिससे सूमो के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार लालजीत सिंह के परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 4 लोग बुरी तरह से घायल भी बताये जा रहे हैं।

LPG लदी ट्रक से सूमो की सीधी टक्कर हुई

दुर्घटना के बाद मौके पर तत्काल पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करावाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि सभी 4 घायलों की हालत काफी गंभीर है।

खबरों के मुताबिक यह हादसा सुबह 6 बजे हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास हुआ। एलपीजी सिलेंडर से लदी तेज रफ्तार ट्रक ने सूमो को सीधे टक्कर मार दी। जिसमें मरने वाले लालजीत सिंह और 5 अन्य जमुई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के रहने वाले थे, जबकि एक मृतक चौहान जी क्षेत्र का रहने वाला था।

मारे गये सभी लोग किसी संबंधी के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे

घटना के संदर्भ पुलिस ने बताया कि मारे गये सभी लोग किसी संबंधी के अंतिम संस्कार के लिए जमुई खैरा से पटना गए थे। दाह संस्कार के बाद वापसी में लौटते समय यह भीषण हादसा हुआ। टक्कर के बाद मची चीख-पुकार के बाद सबसे पहले नजदीकी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया बाद में सूचना मिलने पर हलसी थाने की पुलिस भी पहुंची।

पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है। यह घटना उस वक्त हुई जब मृतक लालजीत सिंह की पत्‍नी के दाह संस्‍कार के लिए लोग गांव से पटना गये थे। लालजीत सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पटना में ही रहते थे। पत्‍नी के देहांत के बाद तेरहवीं कार्यक्रम के लिए गांव जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें: कार दुर्घटना में लोजपा सांसद रामा सिंह के इकलौते बेटे की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here