Bihar: जब प्रिंसिपल बनने के लिए आपस में ही भिड़ गए दो शिक्षक, जमकर हुई हाथापाई, चले लात-घूसे

0
404
Teachers Fight
Teachers Fight

बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) के आदापुर के शिक्षा विभाग के ऑफिस में छोटी सी बात पर दो स्कूल शिक्षक आपस में ही भिड़ गए। पहले तो इन लोगों के बीच बहस हुई लेकिन फिर मामले ने तूल इतना पकड़ लिया कि लात घूसे चलने लगे और जमकर हाथापाई हुई। गौरतलब है कि यह सब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सामने हुआ। जब मालूम किया गया तो पता चला कि ये शिक्षक हेड मास्टर पद के लिए आपस में लड़ रहे थे।

क्या था मामला?

लोगों ने बताया कि चैनपुर सोनार टोला में एक नया प्राइमरी स्कूल बनाया गया है। यहां प्रिंसिपल के पद को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस के निर्देश पर BEO हरेराम सिंह ने पत्र जारी किया।

इसमें मौजूदा प्रभारी प्रिंसिपल शिवशंकर गिरि व वरीय शिक्षक होने का दावा करने वाली शिक्षिका रिंकी कुमारी को अपनी शैक्षणिक व नियोजन से संबंधित कागजात तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।

इसके बाद दोनों पक्ष BRC में कागजात जमा कराने आए। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे मामला बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया। रिंकी के साथ आए एक शख्स और शिवशंकर गिरि के बीच मारपीट हुई।

बता दें कि मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस को दे दी गई है। निर्देश के मुताबिक, दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar by-Election: महागठबंधन में कुशेश्वरस्थान सीट को लेकर विवाद, RJD और कांग्रेस आमने-सामने, JDU ने घोषित किए उम्मीदवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here