BJP नेता Manish Bhanushali बोले – देश की ख़ातिर NCB की मदद की, Nawab Malik पर मानहानि का केस करूंगा

0
571

Nawab Malik के आरोप पर सफाई देते हुए BJP नेता Manish Bhanushali ने कहा कि पार्टी और किसी भी नेता का NCB की Drugs को लेकर की गई कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं है। मनीष भानुशाली ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जरूर हूं लेकिन मैं इससे पहले देश का नागरिक हूं और नवाब मालिक साहब ने मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए हैं।

नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि मुंबई के क्रूज जहाज पर एनसीबी की छापेमारी “फर्जी” थी, भाजपा ने महाराष्ट्र और बॉलीवुड को बदनाम करने की लिए यह कार्रवाई की और इसमें भाजपा नेता मनीष भानुशाली भी शामिल है।

मुझे जानकारी मिली तो एक नागरिक के तौर पर जानकारी Share की : Manish Bhanushali

BJP नेता ने बताया कि मुझे 1 तारीख को मेरे मित्र ने जानकारी दी कि बड़ी ड्रग्स की पार्टी होनी वाली है इसलिए मैंने NCB को यह बताया। मेरे पास नई नई जानकारी आ रही थी इसलिए 2 तारीख को कार्रवाई के समय पर मैं NCB के अधिकारियों के साथ था और जैसे कार्रवाई पूरी हुई मुझे भी विटनेस के तौर पर मेरा स्टेटमेंट लेने के‍ लिए अधिकारी मुझे भी अपने साथ लेकर गए।

उन्‍होने यह भी कहा कि मुझे यह समझ में आया कि ड्रग्स की पार्टी रोकना चाहिए चाहे मुझे सामने क्यों न आना पड़े क्योकि यह ड्रग्स देश को खोखला कर रहे हैं। एक आम आदमी की तौर पर यह हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम एन सी बी को जानकारी साझा करे।

रिश्‍तेदार को बचाने के लिए नवाब मलिक राजनीति कर रहे हैं : भाजपा नेता

नवाब मलिक के आरोप को नकारते हुए उन्‍होंने कहा कि मुझे हाल ही में पता चला कि एक – डेढ़ महीने पहले मलिक के एक रिश्‍तेदार को एनसीबी ने पकड़ा था इसलिए वो राजनीति करना चाहते हैं, एनसीबी और हमारी पार्टी को बदनाम करना चाहते हैं ।

ड्रग्स का धंधा करने वालो से मेरी जान खतरे में है

अपनी जान की परवाह करते हुए मनीष भानुशाली ने महाराष्ट्र की सरकार से सुरक्षा की मांग की और कहा कि मैं नवाब मलिक पर मानहानि का दावा ठोकुगा क्योंकि इस पूरे मामले से मेरी बदनामी की गई है और जो लोग ड्रग्स का धंधा करते हैं वह लोग मुझे टारगेट करके कभी भी मार सकते हैं और मेरी जान को खतरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here