By Election Result: 29 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज जारी किए जाएंगे नतीजे, मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे

0
457
Election Result,UP Election 2022 Date
Election Result

By-Election Result: देश के 13 राज्यों और एक केन्द्र-शासित प्रदेश की तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर 30 अक्‍टूबर को हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी किए जाएंगे। उपचुनाव में ज्यादातर राज्यों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।

28 सितंबर को चुनाव आयोग (ECI) ने 13 राज्यों और 1 केन्द्र-शासित प्रदेश के संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने की तारीखों की घोषणा की थी। उपचुनाव ( Byelection) में प्रत्याशियों के नाम वापसी के लिए 13 अक्टूबर आखिरी तारीख थी।

13 राज्‍याें की जिन 29 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के परिणाम आएंगे वे हैं: असम में गोसाईगांव, भवानीपुर, तामूलपुर, मरियानी और थौरा सीट, पश्चिम बंगाल में दिनहाटा, शांतिपुर, खरदाह और गोसाबा सीट। मध्य प्रदेश में जोबत, रायगांव और पृथ्वीपुर, हिमाचल प्रदेश में अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई सीट। इसके अलावा मेघालय की राजबाला, मावरिंगकेंग और मावफलांग सीट, बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट, कर्नाटक में हनागल और सिंधी और राजस्थान में वल्लभनगर और धारियावाड़ सीट। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की बडवेल सीट, हरियाणा की एलेनाबाद सीट, महाराष्ट्र की देगलूर सीट, मिजोरम की तुरियाल सीट और तेलंगाना की हुजुराबाद सीट।

जिन तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, उनमें दादर और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश में खंडवा सीट शामिल हैं।

ताजा अपडेट के अनुसार शुरुआती रुझान में मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं खंडवा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here