CBSE Exam 2021: 12 वीं की Political Science की परीक्षा संपन्न, जल्द जारी होगा Answer Key

0
506
CBSE 10th Class Term 1 Result
CBSE 10th Class Term 1 Result

CBSE Exam 2021: CBSE, आज शुक्रवार को 17 दिसंबर को कक्षा 12वीं के Political Science की परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली थी। कई छात्र परीक्षा से खुश और संतुष्ट तो वहीं कुछ छात्रों के लिए परीक्षा थोड़ी मुश्किल रहीं।

CBSE Exam 2021 की Political Science परीक्षा की Marking Scheme

CBSE Political Science प्रश्न पत्र में कुल दो भाग थे (भागA और B), प्रत्येक भाग में 20 प्रश्न थे। छात्रों का मानना है की Sample Paper और Previous Year Question Paper से उन्हें काफी मदद मिली है। छात्रों को कुछ हद तक परीक्षा काफी आसान लगी, उनके अनुसार प्रश्न NCERT से पुछे गए थे।

वहीं कुछ छात्रों को यह परीक्षा थोड़ी कठिन लगी और उन्होंने अगली परीक्षा में और अच्छी तैयारी करने की बात कहीं।

CBSE की परीक्षा में रखें इन बातों का खास ध्यान

  • OMR Sheet पर अपने Option को चिन्हित करने के लिए छात्र केवल काले या नीले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग कर सकते हैं।
  • परीक्षा में पेंसिल के उपयोग की अनुमति नहीं है, CBSE के अनुसार, इसे गिना नहीं जाएगा।
  • परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है।
  • OMR Sheet में आवश्यक विवरण, जैसे छात्र का नाम, विषय का नाम, कोड, परीक्षा केंद्र भरना अनिवार्य है।
  • छात्रों को सही उत्तरों के घेरे को केवल एक बार चिन्हित करना होगा, इसे बदला नहीं जा सकता।
  • उम्मीदवार परीक्षा कोड और परीक्षा केंद्र कोड जैसी जानकारी की जांच के लिए Term1 एडमिट कार्ड की मदद ले सकते हैं।

Political Science परीक्षा की Answer Key

CBSE परीक्षा के दिन ही उसकी Answer Key जारी नहीं करता है। अगले कुछ घंटों में या कल तक Answer Key जारी कर दी जाएगी। Answer Key के लिए सभी छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें।   

22 दिसंबर तक जारी रहेंगी परीक्षाएं

CBSE की परीक्षाएं 3 दिसंबर से शुरू हुई है जो की 22 दिसंबर तक चलेगी। CBSE की अगली परीक्षा Science विषय वाले छात्रों के Biology की है। यह परीक्षा कल होगी।

CBSE Class 12  के Political Science का Syllabus

Part A: Contemporary World Politics

ChaptersMarks
Cold War Era and Non–aligned Movement6
The End of Bipolarity8
United Nations and its Organizations6

Part B: Politics in India Since Independence

ChaptersMarks
Challenges of Nation-Building8
Planning and Development4
India’s Foreign Policy8

CBSE कक्षा 12वीं के Political Science के Syllabus का लिंक

CBSE कक्षा 12वीं के Political Science के Sample paper का लिंक

CBSE कक्षा 12वीं के Political Science के Marking Scheme का लिंक

यह भी पढ़ें:

CBSE Exam 2021: 12वीं की Biology की परीक्षा 18 दिसंबर को, एग्जाम से पहले जान लें महत्वपूर्ण बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here