T20 World Cup 2021 में India पर जीत के बाद जश्न मनाना Pakistan की अवाम को पड़ा भारी, सड़कों पर हुई फायरिंग, 12 लोग घायल

0
420
pakistan celebration
pakistan celebration

T20 World Cup 2021 में Pakistan ने India को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी है। यह जीत पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक जीत रहा। इस जीत के बाद पाकिस्तान मे ऐसा जश्न मनाया गया कि पाकिस्तान के अवाम पर ही वो जश्न भारी पड़ गया। इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी जैसे बड़े शहरों में भीड़ सड़कों पर उतर आई। इसी बीच भीड़ ने हवाई फायरिंग की। कराची में फायरिंग से 12 लोग घायल हो गए है। पुलिस के अनुसार गोली लगने से एक सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गए है। 

कराची के ओरंगी टाउन के सेक्टर 4 और 4K चौरांगी में फायरिंग से दो लोग घायल हुए। पुलिस के मुताबिक गुलशन ए इकबाल में फायरिंग में शामिल लोगों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई। सचल गोठ, ओरंगी टाउन, न्यू टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मलीर में भी हवाई फायरिंग हुई। यहां भी लोग घायल हुए।

T20 World Cup : Pakistan ने India को 10 विकेटों से हराकर रचा इतिहास, Babar Azam और Mohammad Rizwan की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

भारत पर जीत के बाद पीसीबी चीफ रमीज राजा ने सोशल मीडिया पर कहा- यह पहली जीत है और सबसे यादगार भी। हमारे लिए यह गर्व का पल है, जिसके लिए पूरी टीम को धन्यवाद। यह यादगार सफर की शुरुआत है।

भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए मुकाबले को 10 विकेटों से जीत लिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज Babar Azam और Mohammad Rizwan ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup : Bangladesh के Liton Das से बीच मैदान में लड़ पड़े Sri Lanka के Lahiru Kumara, बाकी खिलाड़ी भी विवाद में कूदे

T20 World Cup : MS Dhoni ने 5 साल पहले बता दिया था कि कभी न कभी यह रिकॉर्ड जरूर टूटेगा, ‘हम कभी तो हारेंगे’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here