Chattisgarh: पूर्व सीएम Raman Singh के बयान पर सीएम Bhupesh Baghel का पलटवार, कहा- ख्याली पुलाव ना पकाएं, अपनी टिकट की चिंता करें

0
531
Bhupesh Baghel News
Bhupesh Baghel News

Chattisgarh News : छत्‍तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के दिल्ली प्रवास को लेकर छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा किए गए टिप्पणी पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी नेताओं के इन्हीं कारणों से छत्तीसगढ़ में भाजपा सिर्फ 14 सीटों पर सिमट कर रह गई। उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह ख्याली पुलाव ना पकाएं, अपनी टिकट की चिंता करें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपनी टिकट की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि पिछले चुनाव में वे अपने बेटे तक को टिकट नहीं दिला पाए थे। ऐसा ना हो कि कहीं इस पर उनका भी पत्ता ना साफ हो जाए।

आपको बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिंहदेव की दिल्‍ली यात्रा पर राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा था कि कांग्रेस कभी भी स्पष्ट बात नहीं करती है। उनके वरिष्ठ नेता क्या कहते हैं, राहुल गांधी ने क्या कहा है, नेतृत्व परिवर्तन होगा या नहीं होगा सब कयास ही लगाए जाते है। उन्होंने कहा कि भाजपा को निर्णय लेने में समय नहीं लगता है, जबकि कांग्रेस पिछले कई महीनों से निर्णय नहीं ले पा रही है कि किसे मुख्यमंत्री रखना है और नहीं रखना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दुर्ग के सलोद पहुंचे। वहां, वे सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए। सीएम ने छग के नेताओं के निधन पर शोक जताया। साथ कहा कि आज हमारे दो पूर्व साथी राजेन्द्र भाटिया जी दूसरे युध्दवीर सिंह जूदेव के जाने से अपूरणीय क्षति हुई है। दोनों के साथ काम करने का अवसर मिला है। दोनों ही नेता बहुत ही सरल और मिलनसार रहे है। उनके प्रति अपनी शोक भावना व्यक्त करता हूं। बता दें कि इस कार्यक्रम में उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी शामिल थे।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश का पलटवार…

इसके साथ ही सीएम कहा कि रमन सिंह (Raman Singh) जी की वो बातें याद आ रही है जब वो कहते थे कि भूपेश सुबह तैयार होकर मीडिया से बात करते है और उनके पास कोई काम नहीं है। जो आज रमन सिंह जी पर लागू हो रही है। उनकी पार्टी में पुरंदेश्वरी जी कह चुकी है कि मुख्यमंत्री का अभी कोई चेहरा नहीं है। आज के दिन रमन सिंह जी की हर बात का जबाब देना उचित नहीं समझता हूं।

ये भी पढ़ेंChhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री Raman Singh आज दिल्ली दौरे पर, बोले- कांग्रेस में सब कयास ही लगाए जाते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here