CM Shivraj ने कहा- भ्रष्टाचारियों के टेटुआ में हाथ डाल कर जनता के पैसे निकालूँगा, Srinivas BV ने पूछा, ‘अपने ही ‘टेंटुआ’ में हाथ डालेंगे?’

0
866
कांग्रेस नेता Srinivas BV और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

CM Shivraj Singh ने एक चुनावी सभा में कहा कि भ्रष्टाचारियों के टेटुआ में हाथ डाल कर जनता के पैसे निकालूँगा, उनकी बात पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता Srinivas BV ने उनसे सवाल किया कि क्या वो अपने ही ‘टेंटुआ’ में हाथ डालेंगे?’ गौरतलब है कि पृथ्वीपुर की चुनावी सभा में राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ूँगा नहीं, टेटुआ में हाथ डाल कर जनता के पैसे निकालूँगा। उनकी बात पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा कि व्यापम का पैसा निकालने के लिए अपने ही ‘टेंटुआ’ में हाथ डालेंगे?

इस कार्यकाल में काफी सख्त दिख रहे हैं शिवराज सिंह चौहान

अपने इस कार्यकाल में बयानों को लेकर शिवराज सिंह चौहान लगातार चर्चाओं में रहे हैं। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के उज्जैन(Ujjain) में एक मुस्लिम कबाड़ी(Muslim junk) वाले से जबरदस्ती जय श्री राम(Jay Shri Ram) का नारा लगवाने का मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक मुस्लिम कबाड़ी वाले को बार-बार जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करते नजर आ रहे हैं।

पीड़ित शख्स बार बार मना कर रहा है तो उसे डरा भी रहे हैं। काफी देर तक पीड़ित को जय श्री राम बोलने के लिए डराते-धमकाते रहे तब पीड़ित ने जय श्री राम का नारा लगाया। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा “कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा, इस तरह की घटना करने वाले सभी अपराधियों को कुचला जाएगा। सरकार उनका ऐसा हाल करेगी कि अपराधी अपराध करने के पहले 17 बार सोचेगा।”

Haiti में एक गिरोह ने 17 American missionaries के परिवार को बस रोककर किया अपहरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here