CM Yogi बोले- Priyanka Gandhi झाड़ू लगाने लायक, कांग्रेस नेत्री ने दिया यह जवाब…

0
342
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi

CM Yogi: कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने सीएम योगी (CM Yogi) के उस तंज का जवाब दिया है, जिसमें यूपी (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश की जनता ने प्रियंका गांधी को झाड़ू लगाने लायक ही बनाया है। दरअसल, एक टीवी चैनल एंकर ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा कि कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा से सर्किट हाउस में झाड़ू लगवाया गया? इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की जनता उनको यही करते हुए देखना चाहती है वे इसी के लायक हैं।

सीएम योगी के इस बयाना का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सीएम योगी ने सिर्फ मेरा अपमान नहीं किया है बल्कि देश के उन लोगों को अपमान किया है जो सफाई के काम को स्वाभिमान के साथ करते हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि सफाई करने वाले भी स्वाभिमानी लोग होते हैं।

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri हिंसा मामले में आरोपी गृह राज्‍य मंत्री के बेटे Ajay Mishra से Crime Branch की पूछताछ शुरू

चश्मदीद कह रहे हैं कि आशीष मिश्रा मौके पर था: प्रियंका

इससे पहले कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के उस बयान को खारिज किया, जिसमें मिश्रा ने कहा था कि लखीमपुर मामले में उनका बेटा घटनास्थल पर था ही नहीं। प्रियंका गांधी ने कहा कि चश्मदीद कह रहे हैं कि आशीष मिश्रा मौके पर था। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘ पुलिस ने मुझे बिना किसी प्राथमिकी के गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जिस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। चश्मदीद कह रहे हैं कि वह (आशीष मिश्रा) वहां मौजूद थे।’

APN LIVE UPDATES

मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी लखीमपुर मामले को लेकर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस की यूपी प्रभारी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखीमपुर मामले में काफी सक्रिय दिखीं। वे मामले में पीड़ितों के परिजनों से मिलने लखीमपुर जा रही थीं कि उनको बीच रास्ते में सीतापुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस लखीमपुर के बहाने यूपी और पंजाब चुनाव को एक साथ साध लेना चाहती है

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने भुनाने की खूब कोशिश की। इस बहाने कांग्रेस ने देशभर में अलग-अलग जगह यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए। कांग्रेस पार्टी लखीमपुर के बहाने यूपी और पंजाब चुनाव को एक साथ साध लेना चाहती है। लखीमपुर खीरी को मिनी पंजाब भी कहा जाता है। लखीमपुर मामले में कांग्रेस शासित राज्यों पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here