Shahrukh Khan के समर्थन में आए कांग्रेस सांसद, कहा- ‘शाहरुख के दर्द में मजे लेने वालों से घृणा…’

0
396
During the shoot, a part of the set dropped, Shahrukh Khan saved

Shahrukh Khan: मुंबई क्रूज शिप रेड (Mumbai Cruise Ship Raid) मामले में आरोपी शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan को 7 अक्टूबर तक एनसीबी रिमांड पर भेज दिया गया है। इधर मामले के सामने आने के बाद से शाहरुख खान सोशल मीडिया पर विरोधियों के निशाने पर हैं। अब उन्हें कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का साथ मिला है। उन्होंने कहा है कि मैं ड्रग्स का प्रशंसक नहीं हूं और न ही मैंने कभी ड्रग्स लेने का प्रयास किया है।

लेकिन, जिस तरह से शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर उनके पीछे लोग लग गए हैं, मजाक बना रहे हैं, उससे नफरत सी महसूस होती है। दोस्तो, कुछ सहानुभूति रखें। सार्वजनिक रूप से बदनामी बहुत हो चुकी, अपने मजे के लिए 23 साल के लड़के को इतना रगड़ने की जरूरत नहीं है।

बताते चलें कि शनिवार को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में छापेमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक एजेंसी को इस बात की जानकारी मिली थी कि मुंबई से गोवा (Mumbai To Goa) जाने वाले शिप में ड्रग पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए एनसीबी अधिकारियों ने भेष बदलकर पार्टी में शामिल हुए इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) खान भी मौजूद थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का कहना है कि मुंबई क्रूज शिप रेड (Mumbai Cruise Ship Raid) मामले में दो महिलाओं सहित आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

जांच एजेंसी ने बताया था कि शिप पर रेव पार्टी चल रही थी। एजेंसी को शिप से कोकीन, चरस, मेफेड्रोन और एक्सटेसी बरामद हुए हैं। जांच एजेंसी ने बताया कि पार्टी तब शुरू हुई जब जहाज मुंबई से रवाना हो चुका था और समंदर में था। अधिकारी यात्री के रूप में जहाज पर पहुंचे और रेड को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here