Covid Vaccine Near Me, Google पर अब ऐसे बुक करें COVID-19 Vaccine स्लॉट

0
714
Covid vaccine near me
Covid vaccine near me

Covid Vaccine Near Me लिखकर Google पर Search करें। वहां वैक्‍सीन स्लॉट की उपलब्धता की जानकारी मिलेगी। आप वहां स्लॉट बुक करने के लिए Book Appointment पर जाकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने COVID-19 Vaccine तक पहुंच बढ़ाने के लिए एक गूगल के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की है। यह पहल कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान में मददगार साबित होगा।

टीकाकरण (Vaccination) के लिए स्लॉट बुक करने को और आसान बनाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की यह खास पहल है। गूगल के जरिए टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक कराना काफी सरल है।
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने 1 सितंबर को इसकी शुरूआत की थी। उन्‍होंने अपने ट्विट में कहा था कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के टीके तक लोगों की पहुंच को और आसान बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब गूगल पर ‘Covid Vaccine Near Me’ सर्च करिए, स्लॉट आदि की उपलब्धता देखिए और ‘Book My Appointment’ फीचर का उपयोग करते हुए टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करिए।’

यह भी पढ़ें : अब WhatsApp के जरिए बुक करें Covid-19 वैक्सीनेशन स्लॉट, जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया

Corona के 15 हजार से ज्यादा मामले

covaxin-who-approval
Covaxin WHO Approval

इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा Corona के मामले सामने आए हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 97.23 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 15,981 नए मामले सामने आये। यह संख्या पिछले 8 दिन से लगातार 20,000 से नीचे बनी हुई है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.08 प्रतिशत है। मार्च 2020 के बाद से यह उच्चतम दर है।

24 घंटों में 17,861 कोविड रोगी ठीक हुए

पिछले 24 घंटों में 17,861 कोविड रोगी ठीक हुए। स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 3,33,99,961 हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या कुल मरीजों का 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सा है, वर्तमान में यह 0.59 प्रतिशत है; जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

फिलहाल देश में कोविड रोगियों की संख्या 2,01,632 है। यह संख्या बीते 218 दिनों में सबसे न्यूनतम है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पिछले 113 दिनों से (1.44 प्रतिशत) 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 47 दिनों से (1.73 प्रतिशत) 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। अब तक 58.98 करोड़ कोविड नमूनों की जांच हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here