Cricket News Updates: Unmukt Chand की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए Shikhar Dhawan, पढ़ें अभी तक की सभी बड़ी खबरें

0
2098
unmukt chand
unmukt chand

Team India अंडर-19 के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान Unmukt Chand ने Simran Khosla के साथ शादी के बंधन में बंध गए। 28 साल के उन्मुक्त चंद ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- आज हमने हमेशा के लिए फैसला कर लिया! शादी के इस मौके पर उन्मुक्त चंद ने अपने करीबी लोगों के लिए एक रिसेप्शन रखा, जिसमें कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी शामिल हुए। उन्मुक्त चंद की शादी के रिसेप्शन में टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी शामिल हुए। अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने समारोह से कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से वो दूल्हा और दुल्हन के साथ है। पढ़ें विस्तार से…..

पहले टेस्ट में Sri Lanka के खिलाफ West Indies ने टाला फॉलोऑन

Sri Lanka में खेले जा रहे Sri Lanka और West Indies के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका पहली पारी में 386 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी लड़खड़ा गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 9 विकेट खोकर 224 रन बनाए। हालांकि वेस्टइंडीज टीम फॉलोऑन बचाने में सफल रही। तीसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा। इसलिए जल्दी स्टंप्स की घोषणा कर दी गआ। जोशुआ डा सिल्वा 11 रन बनाकर खेल रहे है। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज की टीम अब भी श्रीलंकाई टीम से 162 रन से पीछे है।

KL Rahul की जगह Surya Kumar Yadav को मिली टेस्ट टीम में जगह

Team India के टी20 और वनडे टीम में जगह बना चुके Surya Kumar Yadav को कानपुर टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया है। सूर्य कुमार यादव टेस्ट टीम में जुड़ने से पहले टी20 सीरीज मे टीम का हिस्सा रह चुके है। वो कानपुर में टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे। इंग्लैंड में भी वह भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन अंतिम ग्यारह में उनको मौका नहीं मिला था। कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे। दोनों को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को अंतिम ग्यारह में शायद जगह मिल सकती है। पढ़ें विस्तार से…..

कानपुर टेस्ट से बाहर हुए Team India के बल्लेबाज KL Rahul

New Zealand के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले Team India के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज KL Rahul चोट के चलते कानपुर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पीटीआई के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा। पढ़ें विस्तार से…..

BCCI के डाइट चार्ट पर विवाद, ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा #BCCI_Promotes_Halal

India और New zealand के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को शुरू होने से पहले #BCCI_Promotes_Halal ट्रेंड करने लगा। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस मुद्दे को ट्रेंड भी करवाने लगे हैं। कानपुर में खिलाड़ियों का डाइट चार्ट दिया गया। उसके बाद जैसे ही लोगों को पता चला कि मेन्यू में हलाल मीट को शामिल किया गया है, वैसे ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं। ट्विटर पर 32 हजार से भी अधिक लोग BCCI को हलाल मीट सर्व करने के लिए सवाल उठा रहे हैं। बता दें, अमूमन हिंदू धर्म के लोग झटके से काटने वाले जानवरों को खाते हैं, जबकि मुस्लिम समुदाय आज भी हलाल मीट ही खाना पसंद करता है। पढ़ें विस्तार से…..

Delhi Capitals की टीम Ashwin और Iyer को नहीं करेगी रिटेन

IPL 2022 को लेकर Ashwin ने बताया कि Delhi Capitals की टीम दो खिलाड़ी को नहीं रिटेन करने जा रही है। अश्विन ने कहा कि दिल्ली की टीम दो बड़े प्लेयर्स को रिटेन नहीं करेगी और ये दो प्लेयर हैं श्रेयस अय्यर और खुद रविचंद्रन अश्विन। आईपीएल के रिटेंशन पॉलिसी के मुताबिक सभी पुरानी आठों टीमें चार प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। वे चाहें तो तीन भारतीय और एक विदेशी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। इस बार किसी भी प्लेयर के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रावधान नहीं है।

Kanpur में जीत का चौका लगा सकती है Team India

India और New Zealand के बीच खेले गए टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 से मुकाबलों कोे जीत लिया। टी20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम Kanpur के Green Park स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। भारतीय टीम के पास सुनहरा अवसर होगा यह सीरीज जीतने का और टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार का बदला लेने का। ग्रीन पार्क स्टेडियम में जोरदार ट्रैक रिकॉर्ड भारत के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज होगा। भारतीय टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पिछले 38 सालों से कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। पढ़ें विस्तार से…..

South Africa A का सामना India A

South Africa दौरे पर गई India A और South Africa A के बीच पहला अनिधारिक टेस्ट 23 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा। यह मुकाबला आज 1:30 बजे से शुरू होगा। यह भारत-ए के खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण दौरा है क्योंकि टीम में सभी का लक्ष्य मुख्य भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना होगा। इस सीरीज में प्रदर्शन उनके लिए काफी मायने रखेगा। इस भारतीय टीम का नेतृत्व अनुभवी प्रियांक पांचाल करेंगे, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रर्दशन किया है। पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और नवदीप सैनी लाइन-अप में जाने-माने खिलाड़ी हैं। हनुमा विहारी को टीम में बाद में शामिल किया गया था। इस टीम में वह सबसे अनुभवी खिलाड़ी माने जा सकते हैं। तेज पिचों पर खेलने का अनुभव भी हनुमा विहारी के पास है। देखना होगा कि भारतीय युवा खिलाड़ी कैसा खेल दिखाते हैं। पढ़ें विस्तार से…..

Shahrukh Khan के विजयी छक्के का MS Dhoni ने भी उठाया लुत्फ

Shahrukh Khan की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 का खिताब Tamil Nadu ने अपने नाम किए। कल के फाइनल के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। यह फोटो MS Dhoni का है, जो सैयद मुश्ताक अली का मैच देख रहे है। धोनी शाहरुख की पारी को ध्यान से देख रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस फोटो को शेयर करते हुए, ‘फिनिशिंग ऑफ इन स्टाइल’ का भी कैप्शन दिया है। पढ़ें विस्तार से…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here