Karwa Chauth पर दिखाए गए विज्ञापन को लेकर Dabur ने मांगी माफी, Pooja Bhatt ने कहा- बस यही करते रहो..slam,bam,ban

0
433
Pooja Bhatt
Pooja Bhatt

करवा चौथ (Karwa Chauth) पर समलैंगिक जोडों (Gay Couples) को करवा चौथ मनाते हुए दिखाए गए विज्ञापन को भारी विरोध के बाद डाबर इंडिया प्रा. ली (Dabur India Ltd) ने वापस ले लिया है। इस विज्ञापन को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister of Madhya Pradesh Narottam Mishra) ने भी कंपनी को चेताया था। डाबर ने माफी मांगते हुए सभी प्लेटफॉर्म से इस विज्ञापन को हटा दिया है।

विज्ञापन के हटाए जाने के बाद भी सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हो रही है। लोग कह रहे है कि लोकतंत्र की माता के सामने इतनी बड़ी कंपनी भी नहीं टिक पाई।

इस बाबत 90 की दशक की जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस पुजा भट्ट ने भी ट्वीट  किया है। उन्हें कहा कि बस यही करते रहे.. slam,bam,ban

Pooja Bhatt का ट्वीट

पूजी भट्ट ने ट्वीट कर लिखा, बस यही करते रहे मारो, बैन, दोष दो..बस यही करो..लोकतंत्र की माता के नाते सब कुछ..डाबर जैसी इतनी बड़ी कंपनी भी अपने विज्ञापन के पीछे नहीं छुप सकी। जबकि मैं मूल रूप से एक फेयरनेस क्रीम का समर्थन नहीं करता, मैंने अपनी टिप्पणी सुरक्षित रख ली क्योंकि उन्होंने समावेशिता और #PRIDE का जश्न मनाने का प्रयास किया था तो अब क्यों छुपाएं?

बता दें कि बता दें कि डाबर ब्रांड ने अपने स्किन केयर फेम के क्रीम ब्लीच के विज्ञापन में दो लड़कियों को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया था। इस विज्ञापन को 23 अक्तूबर की रात को लॉन्च किया गया है। तभी से इसका काफी विरोध हो रहा था। ट्विटर पर #BoycottFem होने के बाद डाबर इंडिया ने माफी मांगी है।

डाबर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि फेम का करवाचौथ अभियान सभी सोशल मीडिया हैंडल से वापस ले लिया गया है और हम अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बिना शर्त माफी मांगते हैं।

Narottam Mishra ने चेताया

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी डाबर को चेतावनी दी थी। उन्होंने डाबर के विज्ञापन पर बोलते कहा था कि हमेशा हिंदू धर्म के त्‍योहारों को लेकर इस तरह की क्लिपिंग और विज्ञापन क्‍यों जारी किए जाते हैं। आज वो लेस्बियन को करवा चौध का व्रत तोड़ते हुए दिखा रहे हैं, कल को लड़को-लड़को को शादी के फेरे लेते हुए दिखा देंगे। डाबर के विज्ञापन पर कार्रवाई को लेकर उन्‍होंने कहा था कि डाबर के लेस्बियन विज्ञापन पर डीजीपी को निर्देशित किया गया है, इसकी जांच करांए और उन्हें विज्ञापन वापस लेने या कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा जाएगा।

क्या है विज्ञापन की कहानी?

विज्ञापन में दो युवतियों को अपने पहले करवा चौथ की तैयारी करते हुए दिखाया गया है। जहां एक महिला दूसरे के चेहरे पर ब्लीच लगा रही है, वहीं वे त्योहार के महत्व और इसके पीछे के कारण पर चर्चा भी करती हैं। इस बीच एक और महिला इन दोनों की बातचीत में शामिल हो जाती है और दोनों को रात में पहनने के लिए एक-एक साड़ी देती है।

अंत में, विज्ञापन में दोनों महिलाओं को पारंपरिक छलनी और उनके सामने पानी से सजी एक थाली के साथ एक-दूसरे को देखते हुए दिखाया गया है, इस प्रकार यह दर्शात है कि वे एक-दूसरे की जीवनसाथी हैं। इस विज्ञापन को लेकर इंटरनेट पर प्रतिक्रियाएं अलग-अलग तरह की आ रही हैं।

बड़े ब्रांड हिंदुओं की भावनाओं को कर रहे हैं आहत

बता दें कि त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में बड़े बड़े ब्रांड विज्ञापन को नए अंदाज में पेश कर रहे हैं। FabIndia दीवाली पर Jashn-e-Riwaaz मनाता है और टाटा ग्रुप के CLiQ Luxury में दिखाए गए विज्ञापन में मॉडल शोक मनाती है। इन सभी की रेस में शामिल होते हुए डाबर समलैंगिक जोड़ों के साथ करवा चौथ मना रहा है।

यह भी पढ़ें:

Karwa Chauth पर दिखाए गए विज्ञापन को लेकर Dabur ने मांगी माफी, समलैंगिक जोड़े मना रहे थे करवा चौथ

Dabur ने विज्ञापन में समलैंगिक जोड़ों को Karwa Chauth मनाते हुए दिखाया, ट्विटर पर उठी मांग #BoycottFem

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here