Dabur Karwa Chauth: इस विज्ञापन पर मचा बवाल, समलैंगिक जोड़ा मना रहा है करवा चौथ

0
762
Dabur Karwa Chauth
Dabur Karwa Chauth

Dabur Karwa Chauth: डाबर (Dabur) ने ऐसा विज्ञापन लॉन्च किया है जिसे  देखने के बाद बवाल मच गया है। डाबर ने अपने स्किन केयर प्रोडक्ट फेम ब्लीच में समलैंगिक जोड़ों (Gay Couples) को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया है। इस विज्ञापन पर बवाल हो रहा है।

यहां देखें विज्ञापन

त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में बड़े बड़े ब्रांड विज्ञापन को नए अंदाज में पेश कर रहे हैं। FabIndia दीवाली पर Jashn-e-Riwaaz मनाता है और टाटा ग्रुप के CLiQ Luxury में दिखाए गए विज्ञापन में मॉडल शोक मनाती है। इन सभी की रेस में शामिल होते हुए डाबर समलैंगिक जोड़ों के साथ करवा चौथ मना रहा है।

डाबर द्वारा लॉन्च किए गए विज्ञापन में फेम ब्लीच का प्रचार करती हुईं दो लड़कियां करवा चौथ मना रही हैं। दोनों एक दूसरे के लिए व्रत रखती हैं। दोनों एक दूसरे को पानी पिलाती हैं। इस विज्ञापन को देखकर कहा जा सकता है कि मामला बराबरी का है। यहां पर कोई एक किसी के लिए व्रत नहीं है बल्कि दोनों एक दूसरे की लंबी आयु के लिए व्रत कर रही हैं।

इस विज्ञापन को डाबर ने 23 अक्तूबर की रात को लॉन्च किया है। इंटरनेट पर विज्ञापन आते ही लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कोई विरोध कर रहा है।

इस विज्ञापन में दो युवतियों को अपने पहले करवा चौथ की तैयारी करते हुए दिखाया गया है। जहां एक महिला दूसरे के चेहरे पर ब्लीच लगा रही है, वहीं वे त्योहार के महत्व और इसके पीछे के कारण पर चर्चा भी करती हैं। इस बीच एक और महिला इन दोनों की बातचीत में शामिल हो जाती है और दोनों को रात में पहनने के लिए एक-एक साड़ी देती है।

अंत में, विज्ञापन में दोनों महिलाओं को पारंपरिक छलनी और उनके सामने पानी से सजी एक थाली के साथ एक-दूसरे को देखते हुए दिखाया गया है, इस प्रकार यह दर्शात है कि वे एक-दूसरे की जीवनसाथी हैं। इस विज्ञापन को लेकर इंटरनेट पर प्रतिक्रियाएं अलग-अलग तरह की आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?

बाबर आगया है…

https://twitter.com/rambalak_varma/status/1452112092790607874

विज्ञापन कंपनियां हिंदू त्योहारों पर हमें बनाती हैं निशाना

https://twitter.com/iamshaval/status/1451969367382446082

सिर्फ एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है।

हिंदू त्योहारों पर ही इस तरह के विज्ञापन क्यों दिखाए जाते हैं

https://twitter.com/modified_hindu/status/1451857562010222600

यह भी पढ़ें:

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ व्रत कथा की यह हैं मान्यताएं, अखंड सुहागिन का मिलता है वरदान

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर इस तरह अपनी खूबसूरती में लगाएं चार चांद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here