सोमवार की रात दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के निवासियों के लिए एक काली रात बन गई। रात साढ़े नौ बजे चांदनी चौक के कटरा धुलिया और कटरा लहसवान बाजार में भीषण आग लग गई। चांदनी चौक जैसे संकरी इलाके में आग लगने से आग ने भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते 150 से ज्यादा दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। घटनास्थल पर पहुंची आप विधायक अलका लांबा का दुकानदारों ने जोरदार विरोध किया। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।

दरअसल रात में आग लगने पर इलाके में भगदड़ मच गई। आनन फानन में सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों से कीमती और आवश्यक सामान निकालना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद करने लगी कि तभी घटनास्थल पर पहुंची आप विधायक अलका लांबा स्पेशल क्रेन पर चढ़ गईं , जिस वजह से काफी देर तक काम रुका रहा। व्यापारी वहां खड़े सब देख रहे थे जिसके बाद उन्होंने विधायक के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। मौके पर भारी पुलिस तैनात हो गई जिसके बाद विधायक को सुरक्षापूर्वक फायर बिग्रेड की गाड़ी से रवाना किया गया।

अलका लांबा ने ट्वीट कर बीजेपी पर आरोप लगाए कि चांदनी चौक में नारे लगाने वाले बीजेपी के नेता और सदस्यगण थे और ऐसे समय में बीजेपी को राजनीति करने के बजाए लोगों की मदद करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि बीजेपी ने लोगो की मदद और राजनीति में राजनीति को चुना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here