Diwali 2021: दीवाली से पहले सोशल मीडिया पर छाई सोन पापड़ी, देखिए कुछ मजेदार Memes

0
691
Soan Papdi
Soan Papdi (Pic Credit :Social Media)

Diwali 2021: दीवाली का त्‍योहार गुरूवार 4 नवंबर को है। दीवाली के त्‍योहार में लोग एक -दूसरे के घर जा कर उपहार देते हैं। दीपाली में उपहार में जो चीज सबसे ज्‍यादा दी जाती है वो है सोन पापड़ी। Soan Papdi दीपाली के त्‍योहार में उपहार देने के लिए सबसे पसंदीदा हैं। कई बार ऐसा होता है कि लोगों को इतनी सोन पापड़ी मिलती की वो उसे खुद न रखकर किसी और दे देते हैं। सोशल मीडिया पर सोन पापड़ी को लेकर बहुत सारे मीम बनाए जा रहे हैं। चलिए देखते हैं सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ मीम्‍स को:

इस मीम में कहा जा रहा है कि दिवाली के त्योहार में अगर आपको वही सोन पापड़ी वापस मिल जाए जो आप की थी तो आपका रिएक्शन कैसा होगा?

इस मीम में ये बताया जा रहा है कि जिस तरह रोटेशन गेम में बैलून रोटेट होता है उसी तरह दिवाली की रात को को लोग सोन पपड़ी को रोटेट करते हैं।

इस मीम में यह कहा जा रहा है कि दीवाली में लोग थोड़ी देर के लिए सोन पापड़ी देते हैं इसलिए एक आदमी ने अपनी दुकान खोल ली और जहां सोन पापड़ी किराए पर मिलती है।

इस मीम के माध्यम से यह कहा जा रहा है दीवाली का त्योहार आ रहा है तो सोन पापड़ी कह रही है कि आ रही हूं मैं।

मीम में बताया जा रहा कि जैसे ही मैंने कैलेंडर में देखा कि दिवाली 4 नवंबर को है तो तुरंत गूगल में सर्च करता हूं what is the resale value of son papdi

यह भी पढ़ें: Diwali 2021: दीवाली पर क्यों की जाती है लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा, पढ़ें यहां

Diwali 2021 Rangoli: दीवाली के लिए यहां पर देखें आसान रंगोली डिजाइन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here