Budget2024: अंतरिम बजट को लेकर पढ़ें किस नेता ने क्या कहा?

0
12

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया। बजट में निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं। केंद्र सरकार ने इस बार इनकम टैक्स स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कई बड़ी योजनाओं का अपने बजट भाषण में जिक्र किया है।

केंद्र सरकार के इस बजट के बाद अब तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से भी रिएक्शन आना शुरू हो हो गया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है…भारत अब आगे बढ़ चुका है. ‘यही समय है, सही समय है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दुनिया में भारत को तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प जो पीएम मोदी ने किया है। उसी के अनुसार वित्तमंत्री का यह बजट देश की आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करने वाला है।

बजट को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज नई संसद में पुराने ढर्रे पर पेश अंतरिम बजट केवल चुनावी ढकोसला है यह देश के किसानों,गरीबों युवा,आदिवासी,महिलाओं के साथ धोखा है और भारतीय किसान यूनियन इस बजट को सिरे से नकारती है।

अंतरिम बजट को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट भाषण रिकॉर्ड किए गए आज तक के सबसे छोटे बजट भाषणों में से एक था। उन्होंने कई चीज़ों के बारे में बात की जो अस्पष्ट भाषा में हैं।

बजट को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पूर्ण बजट जुलाई में आएगा और हमें उम्मीद है कि लोगों को फायदा होगा, पर्यटन बढ़ेगा, उद्योग भी बढ़ेंगे और हमारा देश प्रगति करेगा।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलश यादव ने इस अंतरिम बजट के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है। ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं इस बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। आज हम अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में एक आत्मविश्वासी देश बन गए हैं।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस अंतरिम बजट को लेकर कहा कि यह बजट ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस बजट की सबसे बड़ी घोषणा ‘जय अनुसंधान’ योजना है जिसके लिए आज के बजट में कॉर्पस फंड के रूप में 1 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here