Exxon Mobil ने Neeraj Chopra, Mirabai Chanu और Bajrang Punia के साथ एंडोर्समेंट डील्‍स को रिन्यू किया

0
431
Exxon Mobil
Exxon Mobil

Exxon Mobil ने Neeraj Chopra, Mirabai Chanu और Bajrang Punia को प्रोत्साहित करते हुए एंडोर्समेंट डील्‍स को रिन्यू किया। एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मोबिल इंडिया के लिए टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले तीन खिलाड़ियों के साथ एंडोर्समेंट डील्‍स को रिन्यू करने की घोषणा की। नई दिल्ली में हुए भव्य सम्मान समारोह में कंपनी के टॉप रिटेलर्स की मौजूदगी में यह घोषणा की गई।

टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों की पदक तालिका में सात मेडल के साथ भारत का ओलंपिक अभियान बेहद सफल रहा। नीरज चोपड़ा ट्रैक एंड फील्ड एथेलेटिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले और व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बने। मीराबाई चानू सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर बनीं। ओलंपिक खेलों में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में तीन मेडल जीतने वाले पहले पहलवान बने। इन सभी खिलाड़ियों में एक समान बात यह थी कि यह सभी बदलाव की दमदार कहानी का प्रतिनिधित्व करते हैं। सामान्य मध्यमवर्गीय परिवारों से आने वाले इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा की बदौलत ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Neeraj Chopra, Mithali Raj समेत 11 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, इनमें 5 पैरा एथलीट भी शामिल

एक्सॉनमोबिल लुब्रिकेंट्स के सीईओ दीपांकर बनर्जी ने कहा, “हमें नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू और बजरंग पुनिया के साथ अपने ब्रांड सहयोग को रिन्यू करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है। इन खिलाड़ियों के साथ कंपनी की साझेदारी इनके दुनिया भर में मशहूर होने से पहले से चल रही है। हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि इन खिलाड़ियों ने अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नाम कमाया है। ओलंपिक में मेडल जीतकर और खिताबों पर कब्जा कर उन्होंने भारत का नाम रोशन किया।

जिस तरह इन एथलीटों ने भारत और अपने-अपने संबंधित खेलों में बदलाव का प्रतिनिधित्‍व किया है, उसी तरह हम भी मोबिल के विश्‍वस्‍तरीय ब्रैंड्स, सिंथेटिक लीडरशिप के दम पर कड़ी मेहनत जारी रखेंगे और देश में भरोसेमंद, उच्‍च गुणवत्‍ता के परफॉर्मेंस प्रोडक्‍ट्स एवं समाधान लाने के लिए अपना दायरा बढ़ाएंगे।”

यह भी पढ़ें: KBC 13: Neeraj Chopra और PR Sreejesh ने 13 सवालों का जवाब देकर जीता 25 लाख रुपए

Neeraj Chopra माता-पिता को उनकी पहली हवाई जहाज की सवारी पर ले गए, Tweet किया कि “सपना सच हुआ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here