Farmer Protest: जानें आखिर क्यों गाजीपुर बॉर्डर खाली कर रहे हैं किसान?

0
350
भारत बंद
फाइल फोटो

Farmer Protest:यूपी-दिल्ली के गाजीपुर बार्डर NH24 पर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को किसानों की तरफ से खोल दिया गया है। मालूम हो कि आंदोलनकारी किसानों ने विरोध के चलते सबसे पहले इसी रास्ते को बंद किया था। इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) ने कहा कि अब वे दिल्ली जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे पूरा रास्ता खोल देंगे और संसद की ओर कूच करेंगे।

क्यों गाजीपुर बॉर्डर खाली कर रहे हैं किसान?

दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी थी। अदालत ने किसानों से कहा था कि वह सड़क से हटने के संबंध में अपना जवाब अदालत को दें। इसके लिए किसानों को अदालत की तरफ से समय भी दी गयी थी। जस्टिस एसके कॉल ने कहा था कि सड़कें साफ होनी चाहिए हम बार-बार कानून तय नहीं करेंगे।

26 जनवरी को हुआ मामला गंभीर था-तुषार मेहता

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान 26 जनवरी को हुआ मामला गंभीर था। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कृषि कानूनों पर रोक लगा दी है। फिर भी प्रदर्शन हो रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी आंदोलन वास्तविक कारण के लिए नहीं बल्कि अन्य कारणों के लिए भी होते हैं

किसान आंदोलन (Farmers Protest) को 1 साल होने वाला है। तीनों कृषि कानून (Farm Law) के विरोध में देश के अन्नदाता दिल्ली की दहलीज (Delhi Border) पर इंसाफ के लिए बैठे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून को रद्द नहीं करेगी तब वे राजधानी के दर से नहीं उठेंगे।

क्या चाहते हैं शहर के लोग अपना काम बंद कर दें

यह पहली बार नहीं है जब कोर्ट ने किसानों को फटकार लगाई हो। इससे पहले भी कोर्ट किसानों से कह चुका है कि सड़क जाम करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है। इस बीच किसानों ने जंतर -मंतर पर आंदोलन करने की मांग की थी और सुप्रीम कोर्ट में एक याचिक भी दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्तूबर को सुनवाई करते हुए किसानों को खूब फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि एक तो आप लोग कहते हैं कि कृषि कानून पर भरोसा नहीं है दूसरी ओर उसी कानून के खिलाफ लड़ने के लिए कानून का सहारा लेते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से पूछा था कि क्या आपको देश के कानून पर भरोसा नहीं है? न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अगुवाई वाली पीठ ने सवाल किया कि किसान महापंचायत क्या चाहती है कि शहर के लोग अपना बिजनेस करना बंद कर दें?

Farmers Protest: किसानों ने गाजीपुर बार्डर NH-24 रास्ता खोला, आंदोलन के चलते लंबे वक्त से था बंद

Rakesh Tikait पर बरसे BJP नेता, Singhu बॉर्डर पर युवक की हत्या के लिए किसान नेता के बयान को बताया जिम्मेदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here