Vir Das पर बोले Film Maker, ‘विदेश में जाकर अपने देश का जो “अपमान” करे वो वीर नहीं हो सकता वो सिर्फ़ दास हो सकता’

0
495
Vir Das
एक्टर Vir Das का फिल्मी करियर नही था आसान, अमेरिका में करते थे कामचलाऊ नौकरियां (photo: social media)

Ashoke Pandit अक्‍सर अपने आक्रामक Tweets के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। अब उन्‍होंने मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन Vir Das पर हमला किया है। उन्‍होंने वीर दास पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट किया, ”विदेश में जाकर अपने देश का “अपमान” करे वो वीर नहीं हो सकता वो सिर्फ़ दास हो सकता है विदेशी चकाचौंध का “दास”

एक अन्‍य ट्वीट में वीर दास के पुराने को Tweets को शेयर करते हुए उन्‍होंने यह भी कहा, ”Virdas नाम के इस मानसिक रूप से बीमार व्हाइट कॉलर्ड टेररिस्ट को देखिए। Shashi Tharoor जैसे नेताओं और अन्य कांग्रेसी नेता पर शर्म आती है जो इस विकृत का समर्थन कर रहे हैं जो ह्यूमर पर ब्लॉट है।

एक्टर वीर दास (Vir Das) महिलाओं को लेकर दिए गए एक विवादित बयान के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बयान के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।  

क्या है मामला?

वीर दास इस समय अमेरिका में हैं, उन्होनें मंगलवार को YouTube पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसका शीर्षक था “मैं भारत से हूं”। वीडियो में मोनोलॉग वाशिंगटन डीसी में जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनके हालिया प्रदर्शन का हिस्सा था। छह मिनट के वीडियो में वीर दास भारत में कुछ सबसे सामयिक मुद्दों के बारे में बात करते हैं, जिसमें कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई, बलात्कार के मामले, कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई से लेकर किसानों के विरोध तक शामिल हैं। जल्द ही वीडियो के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। विशेष रूप से वह हिस्सा जहां उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसे भारत से आता हूं जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनके साथ सामूहिक बलात्कार करते हैं।” जहां कुछ ने भारत में ऐसी घटनाओं के सामान्यीकरण के लिए वीर दास की आलोचना की तो वहीं अन्य ने उनके ‘बहादुर’ रुख के लिए उनकी सराहना की।

वीर दास ने जारी किया स्पष्टीकरण

प्रतिक्रियाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्‍होंने कहा, उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था। बल्कि उनका इरादा यह याद दिलाने का रहा है कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी महान है। उन्होंने कहा है कि एक ही विषय के बारे में दो अलग विचार रखने वाले लोगों के बारे में वीडियो में बात हो रही है और ये किसी तरह का कोई रहस्य नहीं है जिसे लोग जानते नहीं है।

यह भी पढ़ें: #VirDasInsultsHindus सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड, जानें क्यों Vir Das को बताया जा रहा है हिंदू विरोधी?

Vir Das को मिला Shashi Tharoor का साथ, Abhishek Manu Singhvi ने कॉमेडियन के बयान को बताया गलत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here