दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर Jitendra Mann ‘Gogi’ की मौत, देखें गोलीबारी का Video

0
575
Rohini Court News
Rohini Court News

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Delhi’s Rohini Court) में घुसकर हमलावरों ने गैंगस्टर Jitendra Mann ‘Gogi’ को गोलियों से भून दिया। Jitendra Mann ‘Gogi’ की मौके पर ही मौत हो गई। उस गोलीबारी के दौरान दिल्‍ली पुलिस ने तीन हमलावरों को भी मार गिराया है।  

गैंगेस्टर जितेंद्र मान गोगी रोहिणी कोर्ट में पेशी के‍ लिए आया था और इस दौरान गोलीबारी करने वाले हमलावर वकील के भेष में आए। अभी तक जो जानकारी मिली उसके मुताबिक मरने वालों की संख्या 4 से 5 के बीच है। जितेंद्र गोगी इस साल की शुरुआत में सलाखों के बाहर घूमता पाया गया था।

टिल्लू गैंग के थे हत्‍यारे

दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने बताया जब उसे (रोहिणी) कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने गैंगस्टर जितेंद्र मान ‘गोगी’ पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया। उनमें से एक पर 50,000 रुपये का इनाम था। गोगी के हत्यारे ‘टिल्लू’ गिरोह के थे।

‘गोगी’ पर 19 मामलों दर्ज थे

इसी साल अप्रैल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोगी को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MCOCA) के तहत गिरफ्तार किया था। उसके ऊपर जबरन वसूली, डकैती, कारजैकिंग और डकैती के अलावा हत्या और हत्या के प्रयास के 19 मामले दर्ज थे।

2010 में अपराधी बना

Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार गोगी ने स्कूल छोड़ने के बाद Property Dealing का कारोबार शुरू कर दिया था और 2010 में अपने पिता की मृत्यु के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा।

उसने सितंबर 2010 में प्रवीण नाम के एक व्यक्ति पर गोली चलाई। फिर दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के श्रद्धानंद कॉलेज (Shradhanand College) में चुनाव के दौरान, गोगी और उसके दोस्तों ने संदीप और रविंदर नाम के दो लोगों पर हमला किया और गोली मार दी। गोगी को अक्टूबर 2011 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद, उसने पैसे कमाने के लिए एक गिरोह बनाया ।

रोहिणी में हुई फायरिंग पर दिल्ली बार एसोसिएशन के पूर्व चैयरमैन के सी मित्तल ने चिंता जताई। एक वीडियो जारी कर उन्‍होंने जजों और वकीलों की सुरक्षा के लिए Advocate Security Act को लागू करने की मांग की।

यह भी पढ़ें : साड़ी में Entry न मिलने के मामले में नया मोड़, Restaurant ने महिला के दावे को झूूठा बताया

Delhi Cantt Rape Case : ‘रेप के दौरान दम घुटने से हुई थी नाबलिग दलित लड़की की मौत, Porn का आदी था पुजारी राधेश्‍याम’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here