Happy Birthday Rishabh Pant: जब पंत से बोले थे Harsha Bhogle तुम्हारे कारण होती है हमारी आलोचना, जानें क्या था मामला

0
488
rishabh pant
rishabh pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant आज 24 साल के हो गए है। ऋषभ पंत भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य बन गए है। इस समय पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे है और अपने कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है। ऋषभ पंत बल्लेबाजी और विकेटकींपिग को लेकर आए दिन चर्चा में रहते है। ऋषभ पंत जब भी विकेट के पीछे से कुछ बोलते है तो कमेंटेटर तक को चुप हो जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja के पत्नी को पुलिसवाले ने बीच रोड पर मारा था थप्पड़, मचा था बड़ा बवाल

दरअसल एक मैच के बाद पंत मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने पहुंचे तो कमेंटेटर Harsha Bhogle ने उनसे कहा कि आपकी वजह से हमारी काफी आलोचना हो रही है, जब आप विकेट के पीछे होते हैं तो लोग कहते हैं कमेंट्री बंद करो और ऋषभ की ही बात सुनो। इस पर पंत ने शानदार तरीके से जवाब दिया। पंत ने कहा “अब ये मेरी तारीफ है या आपको इससे दिक्कत हो रही है तो आप लोग थोड़ा सुधार करो”। इस मैच में पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 101 रन की लाजवाब पारी खेली।

गाबा के मैदान पर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले पंत ने अपने अबतक के इंटरनेशनल करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। विदेशी दौरों पर पंत टीम इंडिया के सुपरस्टार रहे हैं और उन्होंने बल्ले से अकेले दम पर कई मैच पलटे हैं।

यह भी पढ़ें: Ravi Shastri ने Dhoni को किंग कॉन्ग बताया, कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा- उनके करीब भी कोई नहीं

अंडर-19 विश्व कप में किया था कमाल

पंत ने बांग्लादेश में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाजी की थी। नेपाल के खिलाफ एक रिकॉर्ड-तोड़ अर्धशतक बनाया और इसके बाद नामीबिया के खिलाफ शतक बनाकर भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने में मदद की।

पंत का शतक उसी दिन आया जब उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रुपये के बेस प्राइस से 1.9 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा। 2015 में 18 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने के एक साल बाद पंत ने 2016-17 के प्रथम श्रेणी सत्र में महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक और झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों में शानदार शतक बनाकर खूब चर्चा में रहें। जनवरी 2017 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 3 घरेलू मैचों के लिए भारत की टी-20 टीम में जगह मिली।

पंत ने अभी तक अपने करियर में 25 टेस्ट, 18 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 3 शतक, 7 अर्धशतकों की मदद से कुल 1549 रन हैं। जबकि वनडे में उन्होंने 3 अर्धशतकों की बदौलत कुल 529 रन बनाए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं और कुल 512 रन बनाए हैं। आईपीएल के बाद वह अब टी20 वर्ल्ड कप में अपनी चमक विखेरते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here