Haryana Ellenabad By Election Results: इनेलो के अभय सिंह चौटाला को मिली कामयाबी

0
517
abhay singh chautala
abhay singh chautala

हरियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने जीत दर्ज की है।

किसान आंदोलन के चलते अभय सिंह चौटाला ने दिया था इस्तीफा

किसान आंदोलन को समर्थन देने की बात पर अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा दिया था। इनेलो नेता इससे पहले भी यहां पर कई बार उपचुनाव जीत चुके हैं। आपको बता दें कि इस सीट से ओमप्रकाश चौटाला भी चुनाव जीत चुके हैं। इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला का यह तीसरा उपचुनाव है। उन्होंने इससे पहले रोड़ी व ऐलनाबाद में एक-एक उपचुनाव जीत रखा है। इस चुनाव में जीत के साथ उनकी हैट्रिक होगी।

बता दें कि ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 14 बार चुनाव हो चुके हैं, जिसमें दिवंगत देवीलाल के नेतृत्व वाली पार्टी के उम्मीदवार ही विजयी हुए हैं। हालांकि इस बार चीजें थोड़ी अलग हैं, क्योंकि चौटाला परिवार के कई सदस्य भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का हिस्सा हैं।

मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां और 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं। CDLU के चारों ओर सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इस दौरान सिरसा जिले में 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और इनमें से ज्यादातर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिरसा शहर में तैनात हैं। हर थाना प्रभारी के साथ एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: UP Election 2022: Akhilesh Yadav नहीं लड़ेंगे चुनाव, सपा जीती तो विधान परिषद के जरिये बैठेंगे CM की गद्दी पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here