Assam में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, छठ पूजा कर लौट रहे 9 लोगों की मौत

0
1609
Gujarat News: Surat road accident
Gujarat News: Surat road accident

असम (Assam) के करीमगंज (Karimganj) में छठ पूजा (Chhath Puja) कर लौट रहे भक्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। इसमें 3 नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। छठ पूजा संपन्न होने के बाद भक्त ऑटो में बैठकर घर की तरफ जा  रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें 9 लोगें की मौके पर ही मौत हो गई।

Himanta Biswa Sarma ने जताया दुख

घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, घटना में 9 लोगों की मौत से बेहद आहत हूं। बैठखाला के पथारखांडी में हुई घटना में घायल एक व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अपना काम कर रही है। पुलिस तेज रफ्तार ट्रक चालक की तलाशी में जुट गई है, जिसने घटना में लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

यह भयानक हादसा गुरुवार की सुबह करमीगंज में नेशलन हाइवे 8 बैठखाला पर हुई है। करीमगंज असम- त्रिपुरा बॉर्डर पर स्थित जिला है। भक्त रिक्शा नंबर (AS-01AC-782) में बैठकर घर की तरफ जा रहे थे तभी हादसा हो गया।

घटना के बाद इलाके में चारों तरफ चीख पुकार मच गई। आस पास  के लोगों ने घटना में घायल लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह जख्मी होने के कारण उनकी मौत हो गई।

घटना स्थल पर लगी भारी भीड़

करीमगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छठ पूजा कर रिक्शे मे बैठकर अपने अपने घर की तरफ जा रहे भक्तों से भरी ऑटो को स्पीड से जा रही ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिसमें 9 लोगों के मरने की खबर है। एक मृतक के शव को करीमगंज के जिला अस्पताल में भेजा गया है। मृतकों की अभी कोई पहचान नहीं हो पाई है।  हादसे के कारण NH8 पर भारी जाम लग गया है। पुलिस भीड़ को हटाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि आज सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ इस महापर्व का समापन हो गया। यह पर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ और चार दिन बाद सूर्यदेव की अर्ध्य के साथ समाप्त हो गया। श्रद्धालुओं ने आज सुबह घाटों के किनारे भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और उनकी पूजा कर मन्नतें मांगी।

यह भी पढ़ें:

Chhath Puja 2021: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन, घाटों पर दिखी भारी भीड़

Chhath Mahaparv की हुई शुरुआत, Yamuna के जहरीले पानी में डुबकी लगा रहे हैं व्रतधारी, देखें तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here