Bangladesh में अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहा है अत्याचार! Pirganj Upazila में हिंदू गांव को किया आग के हवाले

0
607
Bangladesh
Islamic fundamentalists set Fire to Hindu Houses in Bangladesh

बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदू समुदायों (Minority Hindu Communities) पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवरात्र से लेकर अब तक देश में हिंदुओं पर 10 से अधिक हमले हो चुके हैं। वहां पर अब तक 88 हिंदू मंदिरों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों (Islamic Fundamentalists) ने हमला किया है। हजारों घरों को आग लगा दिया है। यह खबरें अभी ठंडी नहीं हुई थी कि आज फिर खबर सामने आई है बांग्लादेश के Rangpur में 20 से अधिक हिंदू घरों को आग के हवाले कर दिया गया है।

Bangladesh Hindu Unity Council ने ट्वीट कर कहा हम असहाय महसूस कर रहे हैं

Bangladesh Hindu Unity Council ने अपने ट्विटर हैंडल पर दर्दनाक तस्वीरों को साझा किया है। घटना की जानकारी देते हुए काउंसिल ने बताया कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू असहाय महसूस कर रहे हैं। हमारा सब कुछ खत्म हो गया।

https://twitter.com/UnityCouncilBD/status/1450005122101174272

इस बात की जानकारी Bangladesh Hindu Unity Council ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। काउंसिल ने बताया कि बीती रात को हिंदुओं के घरों पर हमला हुआ, मंदिरों में आग लगाई गई, हमारा सब कुछ आग के हवाले कर दिया। दुनिया इतने बड़े नरसंहार पर खामोश है।

https://twitter.com/UnityCouncilBD/status/1449943529724149762

Bangladesh Hindu Unity Council के ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार Rangpur जिले के Pirganj upazila गांव को कट्टरपंथियों ने आग के हवाले कर दिया है। यहां पर वर्षों से रह रहे हिंदुओं के घरों को तबाह कर दिया गया है।

https://twitter.com/UnityCouncilBD/status/1449808782582853638

Bangladesh Hindu Unity Council  ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। अगर इसी तरह होता रहा तो यहं पर हिंदुओं के लिए रहना मुश्किल हो जाएगा।

https://twitter.com/UnityCouncilBD/status/1449802606897999877

बता दें कि इस्लामिक कट्टरपंथियों (Islamic Fundamentalists) ने दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) पर हमले के बाद 15 सितंबर को ISKON मंदिर पर हमला कर दिया था। मंदिर को जला दिया था और उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को भी पीटा था। कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बांग्लादेश के नोआखाली (Noakhali) में हुई थी। दुर्गा पूजा पंडाल पर हमले को अभी 2 दिन भी नहीं गुजरे थे कि इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया।

ISKON ने दी जानकारी

इस्कॉन मंदिर ने घटना की जानकारी देते हुए कुछ भयंकर तस्वीरों को अपने अधिकारिक ट्वटिर हैंडल पर शेयर किया था।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, ”बांग्लादेश के नोआखाली में आज इस्कॉन मंदिर और श्रद्धालुओं पर भीड़ ने हिंसक हमला किया। मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है और कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। हम  बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों को न्याय के दायरे में लाने की मांग करते हैं।”

यह भी पढ़ें:

Bangladesh में दुर्गा पूजा पंडालों पर हमले के बाद ISKON मंदिर में तोड़फोड़, कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

Bangladesh में दुर्गा पूजा पंडाल पर हमला, तीन हिंदुओं की मौत, Whatsaap Rumours से हुई हिंसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here