Congress की बैठक में जब Rahul Gandhi ने पूछा, ‘कौन-कौन पीता है यहां’

0
302
Rahul Gandhi

Congress पार्टी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कुछ ऐसे सवाल किये, जिससे बैठक में मौजूद बड़े-बड़े नेता बगले झांकने लगे। दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय 24 अकबर रोड पर कांग्रेस की कार्याकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी देश में कांग्रेस की महासदस्यता अभियान और 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में नई रणनीति की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं।

उसी दौरान पार्टी सदस्यता के लिए शराब प्रतिबंध की बात आयी तो कई नेताओं ने इससे असहमती दिखाते हुए इस बदलने की मांग की। कांग्रेस सदस्यों का कहना था कि वर्तमान समय में इस तरह के नियमों से पार्टी की सदस्यता को व्यापक रूप देने में परेशानी पैदा होगी।

बैठक में सन्नाटा पसर गया

जिसके बात राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस बैठक में मौजूद कितने लोग शराब पीते हैं? राहुल गांधी ने जैसे ही यह सवाल पूछा पूरी बैठक में सन्नाटा पसर गया। कई वरिष्ठ नेता ऐसे दिखाने लगे कि जैसे उन्होंने इसको सुना ही न हो।

वहीं कई नेता तो अपने अगल-बगल में देखने लगे। खबरों के मुताबिक राहुल गांधी के सवाल के जवाब में दो नेताओं ने शराब पीने की बात को स्वीकार की औऱ अपने हाथ खड़े किए।

उसके बाद पार्टी के फायरब्रांड नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मेरे राज्य में अधिकांश लोग पीते हैं। लेकिन उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष का नाम नहीं लिया।

शराब के मुद्दे पर बनेगी कमेटी

इसके बाद बैठक में सर्वसम्मती से तय किया गया कि पार्टी एक कमेटी बनाएगी जो कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करके शराब, खादी और अन्य मुद्दों पर एक सहमति बनाएगी। जिसे मंजूरी के लिए कांग्रेस कार्यसमिति को भेजा जाएगा बाद में इसी मंजूरी के आधार पर कार्यसमिति की सदस्यता की प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव करेगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी इस समय काफी संघर्ष से गुजर रही है, जिसमें पार्टी को साल 2014 के बाद से कई चुनावों में लगभग-लगभग हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा पार्टी के भीतर गुटबाजी और एक-दूसरे से प्रतिद्ंदिता के कारण पार्टी को कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।

अभी ताजा मामला पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम की गद्दी से हटाये जाने का मामला हो या फिर कांग्रेस के भीतर वरिष्ठ नेताओं के G-23 के सदस्यों के द्वारा उठाये जाने वाली विभिन्न मांग से हो। कांग्रेस पार्टी इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही है। अब देखना है कि राहुल गांधी या फिर गांधी परिवार पार्टी को फिर से सत्ता की सियासत में दावेदार बना पाते हैं या पिर पार्टी इसी तरह से अपने अस्तित्व के संकट के लिए लड़ती रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case: राहुल गांधी की हुंकार, कहा- जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है… हार नहीं मानेगी!

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर, एक हफ्ते पहले किया गया था बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here