Sonu Sood के घर 20 घंटे तक चला Income Tax का छापा, फैंस ने जताया गुस्सा

0
685
Sonu Sood
Sonu Sood

Sonu Sood के घर बुधवार की शाम को Income Tax का छापा पड़ा था। आयकर विभाग की टीम ने करीब 20 घंटे तक वहां पर सर्च किया। खबर सामने आने के बाद सोनू सूद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। फैंस आयकर विभाग की टीम पर काफी गुस्सा निकाल रहे हैं। गरीबों के मसीहा के नाम से पहचान बनाने वाले सोनू सूद के घर पर छापा पड़ने के कारण फैंस काफी गुस्से में है।

फैंस का फूटा गुस्सा

इस कार्रवाई के दौरान सोनू के फैंस का गुस्सा भी फूटा। दरअसल सोनू सूद सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। और उन्हें बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं। सोनू सूद  के समर्थन में एक के बाद एक फैंस ट्वीट करने लगे। एक फैन ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिखा – कोरोना काल में लोग तड़प तड़प कर जान दे रहे थे ! दाने दाने को मोहताज थे ! एक आदमी दिन रात एक करके लोगों की मदद अपनी जान की बाज़ी लगाकर कर रहा था ! उसको पद्मश्री देने की जगह उसके घर आयकर के छापे चल रहे है !

Sonu sood के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग (Income Tax) का छापा पड़ा था। आयकर विभाग की टीम ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के मुंबई (Mumbai) स्थित घर एवं दफ्तर पर छापा (Raid) मारा था। बॉलीवुड अभिनेता और गरीबों के मसीहा के तौर पर पहचान बनाने वाले एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थें। बता दें कि 27 अगस्‍त को सोनू सूद ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।

उनकी एक प्रॉपर्टी की अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद टीम प्रॉपर्टी का सर्वे कर रही है। IT की टीमों ने सोनू सूद और उनकी कंपनियों से जुड़ी 6 जगहों पर करीब 20 घंटे तक सर्वे किया है। खास बात तो ये है कि 20 घंटे तक चली इस छापेमारी की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोनू सूद के ठिकानों से कुछ भी सीज़ नहीं किया है। हांलाकि आईटी विभाग की इस कार्रवाई पर सोनू सूद की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं (No response yet from Sonu Sood) आई है।

लॉकडाउन में गरीबों के लिए बने भगवान

सोनू सूद ने कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सबसे पहले प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया था। इसके बाद वे लगातार देश भर के लोगों की मदद करते रहे हैं। कई राज्य सरकारों ने सोनू के साथ काम करने के लिए हाथ मिलाया है, जिनमें पंजाब और दिल्ली सरकार शामिल है। इसके अलावा सोनू ने गुडवर्कर जॉब ऐप, स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाए हैं। वे देश में 16 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगवा रहे हैं।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने किया ट्वीट

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा –‘सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। @SonuSood  जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।’

सोनू सूद ने 27 अगस्‍त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद यह सुनने को मिल रहा था कि वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में वे आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब में काम कर सकते हैं। हालांकि प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सोनू सूद ने साफ कर दिया था कि वे राजनीति में नहीं आएंगे।

यह भी पढ़ें:

Sonu Sood के घर Income Tax का छापा, मचा हड़कंप

AAP में सोनू सूद होंगे शामिल?, केजरीवाल ने कहा- मानवता की सेवा में एक्टर का है बड़ा योगदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here