Sage Group पर एक बार फिर Income Tax का छापा, एक साथ कई जगहों पर रेड

0
1065
Raid on sage group
Raid on sage group

Income Tax वालों ने Education एवं Construction कार्यों से जुड़े सेज ग्रुप (Sage Group) के भोपाल और इंदौर समेत कई ठिकानों पर बुधवार को रेड कर दी है। टैक्स में हेरा-फेरी और अन्य अनियमितताओं की शिकायतों पर रेड की गई।

Bhopal समेत Indore में भी हो रही Raid की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार Income  Tax  की टीम ने बुधवार की सुबह Sage के Bhopal स्थित MP नगर क्षेत्र के कार्यालय, सेज ग्रुप के मालिक Sanjeev Aggarwal के अरेरा कालोनी स्थित घर, अयोध्या बायपास के कार्यालय और कारोबार में शामिल अन्य परिजनों के यहां एक साथ रेड की। Income Tax Department , tax चोरी और अन्य अनियमितताओं की पड़ताल कर रहा है। भोपाल के अलावा इंदौर स्थित ठिकानों तथा ग्रुप के कुछ अन्य ठिकानों पर भी रेड की खबर है। हालांकि, अधिकारिक सूत्रों से अभी केवल भोपाल और इंदौर में ही रेड की कार्रवाई चलने की शुरूआती पुष्टि हो पायी है, अभी इनकी कार्यवाही जारी है। 10 साल पहले भी Sage Group पर Income Tax का छापा पड़ा था। उस छापे में भी टैक्स की चोरी के साथ कई अनियमितताएं सामने आयीं थीं।

कंस्ट्रक्शन कार्य में है संलग्न

Sage Group लंबे समय से कंस्ट्रक्शन कार्य में संलग्न है। शिक्षा के क्षेत्र में भी उसका जुड़ाव पुराना है। हाल के वर्षों में अपने दोनों ही क्षेत्रों से जुड़े कार्यों को ग्रुप ने काफी विस्तार किया है। भोपाल में के आधा दर्जन से ज्यादा कालोनियां और अपार्टमेंट वाले प्रोजेक्टों के कार्य पूरे जोरों पर हैं। इंदौर में भी यह ग्रुप कई कार्य क्षेत्र में काम कर रहा है। Sage Group की वेबसाइट के अनुसार अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, लिमिटेड कंपनी, हॉस्पिटल का कुल मिलाकर 5 कॉलेज, 2 स्कूल, यूनिवर्सिटी और यहां तक की भोपाल और इंदौर में कई शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन कर रहा है।

यह भी पढ़े:- APN News Live Updates: संसद में कुछ देर बाद राजनाथ सिंह CDS बिपिन रावत पर देंगे जानकारी

CDS Bipin Rawat का MI-17 V5 हेलिकॉप्‍टर क्रैश, 11 शव बरामद; वायु सेना ने दिया जांच का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here