IPL 2021 : रविचंद्रन अश्विन ने इयोन मॉर्गन और टिम साउदी पर लगातार 6 ट्वीट कर साधा निशाना

0
276
ashwin and morgan
ashwin and morgan

IPL 2021 में हुए Kolkata Knight Riders और Delhi Capitals के बीच हुए मुकाबले में एक विवाद हुआ था, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह विवाद दिल्ली के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) व टिम साउदी (Tim Southee) के बीच ओवर थ्रो पर रन लेने को लेकर हुआ। आज रविचंद्रन अश्विन ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

रविचंद्रन अश्विन ने लगातार 6 ट्वीट करते हुए बताया कि मैदान पर क्या हुआ था। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि, ‘जब मैंने फील्डर को थ्रो करते देखा तो मैं दौड़ने के लिए मुड़ा और मुझे नहीं पता था कि गेंद ऋषभ को लगी थी। अगर मैं इसे देखता तो क्या मैं दौड़ूंगा?, बेशक मैं करूँगा और मुझे इसकी अनुमति है। क्या मैं खराब हूँ, जैसा मॉर्गन ने बोला – नहीं।

यह भी पढ़ें:  Mumbai Indians ने अर्जुन तेंदुलकर के जगह सिमरजीत सिंह को किया टीम में शामिल

अश्विन ने अगले ट्वीट में लिखा कि, और क्या मैंने लड़ाई की? नहीं, मैं अपने लिए खड़ा हुआ और यही मेरे शिक्षकों और माता-पिता ने मुझे सिखाया है। और कृपा करके अपने बच्चों को भी अपने लिए खड़ा होना सिखाएं। मॉर्गन या साउथी की क्रिकेट की दुनिया में वे जो सही या गलत मानते हैं, उसे चुन सकते हैं और उस पर टिके रह सकते हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों को अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने का अधिकार नहीं है। इससे भी अधिक आश्चर्य की बात यह है कि लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं और यह भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं कि यहाँ अच्छा और बुरा कौन है। घर के सभी प्रशंसकों के लिए ‘क्रिकेट एक जेंटलमैन का खेल है।’

रविचंद्रन अश्विन ने युवा और प्रोफेशनल क्रिकेटरों को लेकर कहा कि, ‘लाखों क्रिकेटर हैं जिनके विचार अलग हैं। जो इस महान खेल को अपना करियर बनाने के लिए खेलते हैं, उन्हें सिखाते हैं कि आपको आउट करने के उद्देश्य से खराब थ्रो के कारण लिया गया एक अतिरिक्त रन आपका करियर बना सकता है और नॉन स्ट्राइकर द्वारा चुराया गया एक अतिरिक्त रन आपका करियर खराब कर सकता है

रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी ट्वीट में लिखा कि मैदान पर दिल से और खेल के नियमों के भीतर खेलें और खेल खत्म होने के बाद हाथ मिलाएं, क्योंकि मुझे यही खेल भावना समझ आती है।

रविचंद्रन अश्विन के ट्वीट से पहले पार्थ जिंदल ने अश्विन का समर्थन करते हुए कहा कि जब गेंद बेन स्टोक्स के बल्ले पर लग कर 4 अतिरिक्त रन मिल जाता है, जिसके कारण इंग्लैड 50 ओवर का विश्व कप जीत जाता है, तब किसी को तो कोई समस्या नहीं है? लेकिन जब अश्विन एक अतिरिक्त रन लेता है तो दुनिया पागल हो जाती है?

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

IPL 2021 : मैक्सवेल की शानदार बल्लेबाजी से Royal Challengers Bangalore ने Rajasthan Royals को हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here