IPL 2021 : पहले क्वालीफायर में Rishabh Pant का सामना Dhoni से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
464
ms dhoni with rishabh pant
ms dhoni with rishabh pant

IPL 2021 का सीजन समाप्त होने में अब कुछ ही दिन रह गए है। आज 10 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर मुकाबला Delhi Capitals और Chennai Super Kings के बीच खेला जाएगा। आज का मुकाबला चेले Rishabh Pant और गुरू Dhoni के बीच खेला जाएगा। आज का मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम के पास एक मौका रहेगा। दिल्ली की टीम से इस बार सभी को उम्मीदें है क्योंकि पिछले सीजन दिल्ली की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इसलिए इस टीम से पिछले साल का प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद है।

क्वालीफायर खेलने वाली दोनों टीम एक खास बात है। दोनों टीम के सलामी बल्लेबाज फॉर्म में है। दिल्ली के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। वहीं चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड और फाफ डू प्लेसी शानदार फॉर्म में है। चेन्नई का प्रदर्शन पिछले कुछ मुकाबले में सही नहीं रही है। चेन्नई के मध्यक्रम इस सीजन कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई लेकिन रविन्द्र जडेजा ने इलकी भारपाई कर दी। वहीं दिल्ली के पास मजबुत मध्यक्रम है। रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त और शिमरोन हेटमायर किसी भी दिन अपना आक्रामक रूप दिखाते हुए मैच बदल सकते हैं। गेंदबाजी में दिल्ली की टीम तेज गेंदबाजी विभाग में आगे नजर आती है। वर्ल्ड के कुछ दिग्गज नाम उनके पास है।

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rishabh Pant: जब पंत से बोले थे Harsha Bhogle तुम्हारे कारण होती है हमारी आलोचना, जानें क्या था मामला

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ/मार्कस स्टोइनिस, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबादा और आवेश खान।

चेन्नई सुपरकिंग्स:- फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा/सुरेश रैना, अंबाती रायडू, धोनी, रविंद्र जडेजा, ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, जोश हेजलवुड ।

दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, एनरिक नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, कुलवंत खेजरोलिया, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद।

चेन्नई सुपरकिंग्स
सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड।

https://youtu.be/LUCQzzCsQE8

यह भी पढ़ें:

IPL 2021 : भारत के Umran Malik ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, केन विलियमसन ने भी दी प्रतिक्रिया

Sunrisers Hyderabad के युवा तेज गेंदबाज Umran Malik, IPL 2021 में मचा रहे हैं कहर; जानें उनका इतिहास

T20 World Cup के लिए भारत के स्पीड स्टार Umran Malik को दी गई भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here