IPL 2021 : Royal Challengers Bangalore ने Punjab Kings को हराया, प्लेऑफ में पहुंची बैंगलोर

0
326
royal challengers bangalore
royal challengers bangalore

IPL 2021 के 48वें मैच में Royal Challengers Bangalore ने Punjab Kings को 6 रनों से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बनी। उसके पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। वहीं पंजाब इस मुकाबले को हारकर क्वालीफाई के रेस से बाहर हो गयी। इस मैच में शानदार पारी के मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja के पत्नी को पुलिसवाले ने बीच रोड पर मारा था थप्पड़, मचा था बड़ा बवाल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। देवदत्त और विराट कोहली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। विराट के आउट होने के बाद क्रिस्चन भी 68 रन के स्कोर पर चलते बने। उसके बाद 73 के स्कोर पर देवदत्त भी चलते बने। तीनों का विकेट हेनरिक्स ने लिया। उसके बाद मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने मिलकर फिर से गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी। चौथे विकेट के लिए दोनों ने 73 रनों की साझेदारी की। इस बीच मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए लगातार तीन मैचों में तीन अर्धशतक बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मैक्सवेल का फॉर्म सर चढ़ कर बोल रहा है। अगर मैक्सवेल ऐसे ही फॉर्म में रहे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आने वाले मुकाबले में ये टीम कुछ भी कर सकती है। 146 रन पर डिविलियर्स का विकेट गिरा। उसके बाद 157 पर मैक्सवेल का विकेट गिरा। अंतिम ओवर में 163 रन पर 2 विकेट गिरा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। पंजाब के लिए गेंदबाजी करते हुए हेनरिक्स ने 3, और शमी ने 3 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: Ravi Shastri ने Dhoni को किंग कॉन्ग बताया, कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा- उनके करीब भी कोई नहीं

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी अच्छी रही। के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। के एल राहुल के आउट होने के बाद 99 रन के स्कोर पर पूरन भी आउट हो गए। इस सीजन पूरन अपने फॉर्म से झुझते नजर आए। उसके बाद 114 रन के स्कोर पर मयंक अग्रवाल भी आउट हो गए। यहीं से मुकाबला बैंगलोर के पक्ष में जाने लगा। फिर 121 पर सरफराज खान भी आउट हो गए। 127 पर मार्कराम पवेलियन लौट गए। यहाँ से बस एक ही उम्मीद थी शाहरुख खान। लेकिन वो भी 146 के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन चले गए। अंत मे हेनरिक्स ने कुछ रन जोड़े पर टीम को जीत नही दिला सके। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। इस हार के पंजाब के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें भी खत्म हो गयी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चहल ने 3, शाहबाज अहमद ने 1, और गार्टन ने 1 विकेट लिए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस जीत से प्लेऑफ में प्रवेश कर गयी।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here