Javed Akhtar ने ट्वीट कर “काम” को बताया उर्दू शब्द, ट्विटर यूजर ने घेरा, BJP यूपी पर किया था तंज

0
635
Javed Akhtar
Javed Akhtar

गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने उत्तर प्रदेश बीजेपी (UP BJP) पर ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने यूपी बीजेपी के नारे में हिंदी के साथ उर्दू वाले नारे पर चुटकी ली है। जावेद अख्तर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है, लेकिन बीजेपी पर चुटकी लेने वाले अख्तर खुद ही फंस गए हैं। दरअसल उन्होंने काम शब्द को उर्दू बताया है पर यह तो संस्कृत शब्द है। अब यूजर कमेंट कर उनके मजे ले रहे हैं।

काम को संस्कृत में क्या कहते हैं?

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को अधिक समय नहीं है। इससे पहले पार्टी ने यूपी में ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में योगी आदित्यनाथ के राज में प्रदेश में हुए विकास को गिनाया गया है। काम को जनता को बताने के लिए सरकार ने नारा दिया है कि ईमानदार सरकार काम दमदार। इस नारे पर जावेद ने हिंदी और उर्दू वाली बात कहते हुए चुटकी ली है।

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश में बीजेपी का यह स्लोगन “सोच ईमानदार काम दमदार” देख अच्छा लगा। चार शब्दों के इस नारे में तीन शब्द उर्दू में हैं। उन्होंने लिखा कि ईमानदार, काम और दमदार उर्दू शब्द हैं।

यूजर ने समझाया

बता दें कि जावेद अख्तर ने काम को भी उर्दू शब्द करार दिया है। पर ट्विटर यूजर का कहना है कि काम उर्दू नहीं है, बल्कि यह संस्कृत शब्द है। यूजर का कहना है कि काम को संस्कृत में कर्मा कहते हैं।

Jai नाम के ट्विटर यूजर को जावेद अख्तर का यह ट्वीट इतन बुरा लगा कि उसने उनकी विचार धारा पर सवाल खड़ा कर दिया। यूजर ने लिखा, यहीं तो फर्क हैं आप की विचारधारा और भाजपा की विचारधारा में सर जी। वो यह शब्द लिखकर भी भाषा का दंभ नहीं करते उन्हें पता हैं सब भारत का हैं सब भारतीय हैं। आप सब चीज़ में उर्दू, इस्लाम और अपना दंभ जो खोज लेते हो सर जी।

fayzanabbasi नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा आप में और बीजेपी में क्या फर्क है। वे पिछले 40-50 सालों से यही कर रहे हैं। आप की पहली फिल्म जंजीर थी जो कि उर्दू शब्द है। पर आपने कभी भाषा पर सवाल नहीं किया।

Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी पर Salman Khan पर बन रहे हैं Memes, देखें यूजर्स ने क्या कहा?

बुरे दौर से गुजर रहे हैं Priyanka Chopra और Nick Jonas, पोस्ट लिख जाहिर किया दुख

https://youtu.be/AO0Fhc5encQ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here